कर्नाटक के रायचूर में आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने पर बवाल हो गया है. यहां एक शख्स पर मुस्लिम महिलाओं के लिए 'इस्लामिक बेबी फैक्ट्री' कहकर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने का आरोप लगा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि फोटो पोस्ट करने वाला शख्स राजू थंबक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का कार्यकर्ता है. आरोपी ने आपत्तिजनक फोटो अपने वाट्सऐप स्टेटस पर लगाया था, जिसके बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया. स्टेटस देखने के बाद मुस्लिम समुदाय ने इसे लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने राजू के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बरेली में भी सामने आया था केस
बता दें कि धार्मिक भावना आहत करने का एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली में भी सामने आया था. यहां पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने एक मंदिर से भगवा झंडा उतारकर इस्लामिक झंडा लगाते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर की थी.
पुलिस ने बताया था कि भोजीपुरा थाना इलाके के भीतर स्थित भीकमपुर गांव के प्रधान मोहम्मद आरिफ उर्फ गुड्डू ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक मंदिर के झंडे को नीचे गिराते हुए और वहां एक इस्लामी झंडे को फहराते हुए दिखाया गया था. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने कहा था कि बरेली पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने भोजीपुरा पुलिस थाने को वीडियो भेजा, जिसमें पता चला कि आरिफ ने ही इसे अपलोड किया था.
एसपी ने बताया था कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरिफ उर्फ गुड्डू को बैकुंठापुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया था, जिसने कबूल किया कि उसने फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया था. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया था और वहां से उसे जेल भेज दिया गया था.