scorecardresearch
 

कोरोना: झारखंड में बिना RTPCR टेस्ट के नहीं होगी दूसरे राज्यों से आने वालों की एंट्री

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 53,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 251 मौतें हुई हैं. इस साल में पहली बार इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं, करीब 5 महीने बाद एक दिन में 50,000 का आंकड़ा पार हुआ है.

Advertisement
X
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश भर में बढ़ रहे हैं कोरोना के ममाले
  • झारखंड में बाहर से आने वालों का होगा RTPCR टेस्ट

राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड के स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश देते हुए सूचित किया है कि झारखंड में बाहर से आने वाले राज्यों के लोगों का आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जाए. खासकर विमानों से आने वाले यात्रियों की विशेष जांच की जाए. बस और ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भी चिन्हित कर डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिस जानकारी लेते रहे ताकि किसी में कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उसे त्वरित इलाज के लिये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा सके.

Advertisement


बता दें कि देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 53,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 251 मौतें हुई हैं. इस साल में पहली बार इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं, करीब 5 महीने बाद एक दिन में 50,000 का आंकड़ा पार हुआ है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं. इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्य शामिल हैं. साथ ही कई राज्यों में कोरोना पर लगाम लगाने के उद्देश्य से होली के मौके पर भी सख्ती बढ़ाने की बात कही गई है.

दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,254 नए मामले सामने आए. इस तरह से राजधानी में अब तक कुल 6,51,227 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस दौरान यहां पर 769 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,35,364 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हो गई. अब तक यहां पर 10,973 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

महाराष्ट्र में स्थिति भयावह

महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति भयावह बनी हुई है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 31,855 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस दौरान 15,098 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. राज्य में 15 हजार से ज्यादा मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 88.21% हो गई है. हालांकि इस दौरान 95 मरीजों की मौत हो गई.

राजस्थान में भी हालात खराब

 राजस्थान में करोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले एक महीने में कोरोना के मामले 60 बढ़कर 600 से ऊपर हो गए हैं. अकेले 24 घंटे में ही 40 फीसदी कोरोना के मरीज ज्यादाबढ़े हैं. राजस्थान सरकार ने उपचुनाव में भी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालना हो.

केरल में बढ़े कोरोना के मामले

केरल में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से पहले ही सख्त रूप से दिशा निर्देश दिये गये हैं. लेकिन, अब सभी राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्ट की जाएगी ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को भी निर्देशित किया है कि बाहर के देशों से आए लोगों की जांच अनिवार्य रूप से कराएं और वैसे सैंपल में कुछ सैंपल को जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर जांच केंद्र भेजें ताकि झारखंड में कोरोना के स्ट्रेन का पता चल सके.

Advertisement

इतने लोगों को लगी वैक्सीन

बता दें कि गुरुवार सुबह 7 बजे तक 5.31 करोड़ (5,31,45,709) वैक्सीन खुराक 8,61,292 सत्रों के माध्यम से दिलाई गई है. इनमें 79,80,849 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 50,61,790 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक), 84,78,478 फ्रंटलाइन वर्कर्स (पहली खुराक) और 32,37,381 फ्रंटलाइन वर्कर्स (दूसरी खुराक) ले चुके हैं. 51,31,949 लाभार्थी (पहली खुराक) वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. 60 वर्ष से अधिक आयु के 2,32,55,262 से अधिक लाभार्थी हैं. वहीं टीकाकरण के 68वें दिन यानी 24 मार्च को 23 लाख (23,03,305) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गईं. इनमें 38,243 सत्रों के जरिए 21,13,323 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक दी गई और 1,89,982 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है.

 

 

Advertisement
Advertisement