scorecardresearch
 

'वो बेटी के पीछे पड़ गया था...' कर्नाटक में नेहा मर्डर केस में बोले पीड़ित पिता, लव जिहाद पर कही ये बात

कर्नाटक के हुबली (hubli) में कांग्रेस कॉरपोरेटर की बेटी नेहा की हत्या से पूरे राज्य में बवाल मच गया है. कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. छात्रा के पिता ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच हो, बेटी की हत्या के पीछे लव जिहाद है. वहीं मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि निजी कारणों की वजह से घटना हुई है.

Advertisement
X
कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ अपनी बेटी नेहा के साथ और आरोपी फैयाज.
कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ अपनी बेटी नेहा के साथ और आरोपी फैयाज.

कर्नाटक के हुबली (hubli) में एक कॉलेज परिसर में कर्नाटक कांग्रेस के पार्षद की बेटी की हत्या के बाद पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच 'लव जिहाद' के मुद्दे को लेकर तीखी नोकझोंक चल रही है. दरअसल, हुबली के कॉलेज में एक छात्रा के साथ दरिंदगी की गई. इस वारदात के बाद पूरे कर्नाटक में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए. 24 साल की MSC स्टूडेंट नेहा परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकली थी. तभी उसके क्लास के एक लड़के ने चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी थी.

Advertisement

बता दें कि 23 साल की मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की छात्रा नेहा पर गुरुवार को हुबली के बीवीबी कॉलेज में परीक्षा देकर निकली थी. कॉलेज के बाहर उसके क्लास में पढ़ने वाले फैयाज ने नेहा का रास्ता रोक लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि फैयाज नेहा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए.

घटना को लेकर छात्रा के पिता ने क्या कहा?

मृतक छात्रा के पिता निरंजन हिरेमथ ने कहा कि आरोपी फैयाज नेहा का पीछा करता था. उसे कई बार मना किया था, लेकिन वह नहीं माना. उसने मेरी बेटी के सामने प्रपोजल रखा था, लेकिन बेटी ने इनकार कर दिया था. बेटी उससे दूर रहती थी. बेटी ने इनकार किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या, BJP बोली- ये लव जिहाद, "कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या, BJP बोली- ये लव जिहाद, CM सिद्धारमैया ने किया पलटवार

निरंजन हिरेमथ ने कहा कि मेरी बेटी बहुत साहसी और बहादुर लड़की थी. आरोपी के साथ उसका कोई संबंध नहीं था. कॉलेज में वे केवल दोस्त थे, प्रेमी नहीं. बेटी ने उसे चेतावनी भी दी थी कि अगर वह नहीं माना तो शिकायत दर्ज कराएगी. फैयाज के साथ 4 और लोग शामिल हैं. चारों ने बेटी का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की. फैयाज ने शुरू में कहा था कि वह धर्म परिवर्तन करा देगा. इस मामले में सीएम का बयान सही नहीं है, मैं सहमत नहीं हूं.

'लव जिहाद' पर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग

इस मामले को लेकर भाजपा ने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. भाजपा ने कांग्रेस पर कानून-व्यवस्था की कीमत पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरा मानना है कि इसमें 'लव जिहाद' का एंगल है. जब लड़की ने लड़के के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो उसकी हत्या कर दी गई. कांग्रेस सरकार में राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हत्या निजी कारणों से की गई', "'हत्या निजी कारणों से की गई', हुबली कॉलेज में कांग्रेस कॉर्पोरेटर की बेटी की हत्या पर बोले CM सिद्धारमैया

वहीं कर्नाटक सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि 'नेहा और फैयाज रिलेशनशिप में थे. बाद में इनके रिश्ते में खटास आ गई. मुझे अभी तक पूरी डिटेल नहीं पता है. चूंकि यह आपसी मामला था, इसलिए यह लव जिहाद का मामला नहीं लगता.'

वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भाजपा पर डर और दहशत पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी यह दिखाकर डराने की कोशिश कर रही है कि कर्नाटक में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है. वे सिर्फ लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे राज्य में राज्यपाल शासन लगाने जा रहे हैं. वे ऐसा नहीं कर सकते.कानून हर किसी के लिए अपना काम करेगा.'

एबीवीपी ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

कैंपस में हत्या के बाद भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन में भाग लिया. सड़कें जाम कर दीं और हुबली में कॉलेज बंद का आह्वान किया.

Advertisement

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- सख्त जांच के दिए हैं निर्देश

इस घटनाक्रम को लेकर शांति की अपील करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है. मैं घटना की निंदा करता हूं. शांति और सद्भाव बनाए रखें. कानून और व्यवस्था का ख्याल रखें. बीजेपी इस मुद्दे का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रही है, यह निंदनीय है. गहन जांच का आश्वासन दिया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस महानिदेशक को सख्त जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, ताकि आरोपी को अधिकतम सजा हो सके.

वहीं कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे का राजनीतिक फायदा उठा रही है. बीजेपी को स्थिति को सांप्रदायिक बनाने का मौका मिल रहा है. विधायक ने कहा कि यह वीभत्स कृत्य है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जो भी सच्चाई है, वह जनता के सामने आ जाएगी. हमारी मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और दी जाएगी.

धारवाड़ कमिश्नर ने क्या बताया?

धारवाड़ कमिश्नर रेणुका सुकुमार ने कहा कि आरोपी फैयाज के साथ 4 अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, इस मामले की जांच की जा रही है. नेहा पर कई बार चाकू से वार किया गया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है. लव जिहाद के एंगल के साथ ही 302 के तहत कार्रवाई की जा रही है. हम इस पर विस्तृत जांच करेंगे. परिवार के बयान दर्ज करेंगे. फैयाज के साथ 4 अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है.

Advertisement

जय कर्नाटक ग्रुप ने हुबली के चेन्नम्मा सर्कल में किया प्रदर्शन

जय कर्नाटक ग्रुप ने हुबली में चेन्नम्मा सर्कल में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मैं वकीलों का सम्मान करता हूं. हाथ जोड़कर विनती है कि कोई भी आरोपी का केस न लड़े. यदि आप ऐसा करेंगे तो आरोपी बाहर आकर किसी और के साथ ऐसा करेगा. उसे सीधे फांसी दी जानी चाहिए. बेंगलुरु में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. Abvp के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री जी. परमेश्वर के घर के बाहर प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की.

गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने नेहा के माता-पिता से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैंने वही बताया जो रिपोर्ट में बताया गया था. अगर मेरे बयान से दुख हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं. जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी और इसे छुपाया नहीं जा सकेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement