ओडिशा में रूसी नागरिक पॉवेल एंटोव की मौत को लेकर अभी भी कई सवाल बने हुए हैं. पुलिस ने क्रिमिनल एंगल को जरूर नकार दिया है, लेकिन जिन परिस्थितियों में पॉवेल की मौत हुई है, संशय की स्थिति अभी भी बनी हुई है. अब इन तमाम चर्चाओं के बीच पॉवेल एंटोल का सोशल मीडिया अकाउंट भी काफी कुछ बताता है. उनके उस अकाउंट को देख पता चलता है कि पॉवेल इससे पहले भी भारत आ चुके हैं. वे सिर्फ भारत नहीं आए हैं, बल्कि उनकी भारतीय संस्कृति में भी रुचि है.
क्या बताता है पॉवेल का सोशल मीडिया?
पॉवेल का सोशल मीडिया बताता है कि उन्होंने साल 2017 में भारत का दौरा किया था. उस समय उन्होंने उत्तर भारत की कई जगहों का भ्रमण किया था. फिर चाहे ऋषिकेश रहा हो या फिर उत्तराखंड, उन्होंने हर जगह जा भारत की संस्कृति को करीब से देखा था. इसके अलावा पॉवेल की तरफ से हरिद्वार में स्थित वशिष्ठ गुफा के भी दर्शन किए गए हैं. रूसी नागरिक के सोशल मीडिया पर माउंट एवरेस्ट की तस्वीर भी शेयर की गई है, कुछ दूसरी और इसी प्रकार की तस्वीरें उनके अकाउंट में भरी पड़ी हैं. बड़ी बात ये है कि पॉवेल जब भी भारत दौरे पर आए हैं, उन्होंने कभी भी अपने सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस से जुड़े कोई वीडियो या पोस्ट शेयर नहीं करे. ये इसलिए मायने रखता है क्योंकि उनकी सोशल मीडिया वॉल पर इस प्रकार की एक नहीं कई पोस्ट हैं, लेकिन जब भी वे भारत आए, उन्होंने उन तमामों गतिविधियों से ब्रेक लिया.
क्या है ये पूरा मामला?
अब जानकारी के लिए बता दें कि 65 वर्षीय रूसी नेता और कारोबारी पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. होटल स्टाफ को खून से लथपथ हालत में उनका शव मिला था. इससे पहले एंटोव के सहयात्री और दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव उसी होटल की पहली मंजिल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे. उनके पास कुछ शराब की खाली बोतलें भी पड़ी हुई थीं. आजतक को एक क्राइम ब्रांच के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि अंदरूनी चोटें और फ्रैक्चर की वजह से पावेल एंटोव की मौत हुई. उनकी इंटरनल ब्लीडिंग काफी हो चुकी थी, इस वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. ये भी जानकारी दी गई कि रूसी सांसद की किडनी बुरी तरह डैमेज हो गई थी.
देवरत पांडे की रिपोर्ट