scorecardresearch
 

Ukraine force: शांति सेना से अपने सभी 307 सैनिक वापस बुलाएगा यूक्रेन, जानें भारत के कितने जवान

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शांति सेना में लगे अपने सैनिकों को वापस आने का आदेश दिया है. संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में यूक्रेन के 307 सैनिक शामिल हैं, जिनमें 8 महिलाएं हैं.

Advertisement
X
संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में यूक्रेन के 307 सैनिक हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में यूक्रेन के 307 सैनिक हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के 307 सैनिक शांति सेना में, इनमें 8 महिलाएं
  • संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में भारत के 5,579 सैनिक

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जंग का आज 13वां दिन है. दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने के लिए तीन दौर की बात हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने शांति सेना को वापस बुलाने के लिए एक डिक्री पर साइन किए हैं. 

Advertisement

यूक्रेन की मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जिस डिक्री पर साइन किए हैं, वो संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में लगे यूक्रेनी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश है. जेलेंस्की ने यूक्रेन की रक्षा के लिए अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया है. 

दुनियाभर की सेना पर नजर रखने वाली संस्था Global Fire Power के मुताबिक, यूक्रेन के पास 2 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जबकि रूस के पास साढ़े 8 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिक हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में यूक्रेन के महज 307 सैनिक हैं, जिनमें 8 महिलाएं हैं. ये आंकड़ा दिसंबर 2021 तक का है. 

ये भी पढ़ें-- Russia sanctions: रूस बना दुनिया में सबसे ज्यादा पाबंदियां झेलने वाला देश, ईरान-नॉर्थ कोरिया भी पीछे छूटे

मई 1948 में हुई थी शांति सेना की स्थापना

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना (UN Peacekeeping Force) की स्थापना 29 मई 1948 को हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की अपनी कोई सेना नहीं होती, बल्कि इसके सदस्य देश संयुक्त राष्ट्र के मिशन के लिए अपने सैनिक भेजते हैं. संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में गए सैनिकों की पहचान उनके देश से ही होती है और वो अपने देश के ही सैनिक कहलाते हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ये भी चाहते थे कि रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र अपनी शांति सेना उनके देश में भेजे, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की सेना किसी संघर्ष या युद्ध वाले इलाके में तब तक नहीं जा सकती, जब तक दोनों पक्ष इस बात के लिए राजी न हों. 

भारत के कितने सैनिक हैं

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की स्थापना में भारत की अहम भूमिका रही है. संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 1950 से अब तक भारत के 2 लाख से ज्यादा सैनिक शांति सेना में योगदान दे चुके हैं. किसी और देश की तुलना में सैनिकों की ये संख्या सबसे ज्यादा है. 

1950 में कोरिया युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र के मिशन में हिस्सा लिया था. 1950 से 1954 तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना के मेडिकल कॉर्प्स भी शामिल थे. उसके बाद भारत अब तक 50 से ज्यादा मिशन में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौरान भारत के 168 सैनिक शहीद भी हुए हैं. 

Advertisement

भारत हमेशा संयुक्त राष्ट्र के मिशन में अपने सैनिकों को भेजता रहा है. दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के हिसाब से शांति सेना में भारत का तीसरा सबसे ज्यादा सैन्य योगदान है. दुनिया के अलग-अलग देशों में 5,579 भारतीय सैनिक तैनात हैं, जिनमें 97 महिलाएं भी शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में सबसे ज्यादा सैन्य योगदान बांग्लादेश का है. बांग्लादेश के 6,389 सैनिक तैनात हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर नेपाल है जिसके 5,649 सैनिक तैनात हैं. जबकि, पाकिस्तान के 3,952, चीन के 2,235 और अमेरिका के सिर्फ 31 सैनिक ही शांति सेना में हैं. संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में अभी 123 देशों के 75, 085 सैनिक हैं. 

ये भी पढ़ें-- Ukraine Russia War: अकेला चला 1000 KM, मां की चिट्ठी का सहारा... भावुक कर देगी 11 साल के बच्चे की कहानी

संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना से जुड़ी बड़ी बातें...

- दुनिया भर के देश अपनी सेनाओं पर जितना खर्च करते हैं, उसका सिर्फ 0.5% संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना पर खर्च होता है.

- पिछले 72 साल में 125 देशों के 10 लाख से ज्यादा पुरुष और महिला सैनिक संयुक्त राष्ट्र के 71 मिशन में हिस्सा ले चुके हैं.

- दिसंबर 2021 तक शांति सेना के 4,173 सैनिक शहीद हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 324 सैनिक मार्च 1978 में लेबनान में चलाए गए ऑपरेशन में शहीद हुए थे.

Advertisement

- संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में अभी 75,085 सैनिक शामिल हैं. इनमें से 69,335 पुरुष और 5,750 महिला सैनिक हैं.

 

Advertisement
Advertisement