scorecardresearch
 

पाकिस्तान-बांग्लादेश में कितने सुरक्षित हैं हिंदू? जयशंकर ने संसद में रखे आंकड़े, इंदिरा गांधी का भी किया जिक्र

संसद में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान की कट्टर और धर्मांध मानसिकता को नहीं बदल सकता है. जयशंकर ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत सरकार की कार्रवाई के सवाल पर यह जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठा रहा है, लेकिन पड़ोसी देश की मानसिकता बदलना संभव नहीं है.

Advertisement
X
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (पीटीआई)
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (पीटीआई)

लोकसभा में पाकिस्तान को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक बयान दिया है. जयशंकर ने कहा है कि भारत पाकिस्तान की कट्टर और धर्मांध (संकीर्ण) मानसिकता को नहीं बदल सकता है. पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर करीब से सरकार नजर रख रही है. इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा रहा है. जयशंकर ने जवाब देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया. 

Advertisement


सदन में पाकिस्तान को लेकर क्या बोले जयशंकर?

पाकिस्तान के हिन्दुओं और सिखों समेत कई अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई के सवाल पर एस जयशंकर ने कहा, 'हम पाकिस्तान में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का ट्रैक रख रहे हैं. हम विपक्ष को इस बारे में अवगत करा रह हैं. इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठा रहे हैं, लेकिन हम पाकिस्तान की कट्टर और धर्मांध मानसिकता को नहीं बदल सकते हैं. ऐसे देश की मानसिकता तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी नहीं बदल पाई थीं.'

एस जयशंकर ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की असलियत को बेनकाब कर दिया. एस जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों के अनके मामले सामने आने के बावजूद वहीं की सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती. पाक सरकार अल्पसंख्यकों के संरक्षण के लिए कोई कदम नहीं उठाती है. सरकार की मदद से वहां पर लोगों का जबरदस्ती, खासतौर पर हिंदुओं का सिखों का ईसाइयों का धर्मांतरण कराकर उन्हें मुसलमान बनाया जाता है.

Advertisement

सदन को जानकारी देते एस जयशंकर ने कहा, फरवरी 2025 में पाकिस्तान में हिंदुओं पर हमले के 10 मामले सामने आए. इनमें से सात मामले हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबनन धर्मांतरण से जुड़े हुए थे. वहीं, दो अन्य मामले सिर्फ अपहरण के थे. एक घटना में पुलिस होली खेल रहे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है. 

यह भी पढ़ें: 'ट्रेड डील आज की रियलिटी, लेकिन हमारी पॉलिसी इंडिया फर्स्ट', BT Mindrush में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

सदन को ये भी जानकारी दी कि सख समुदाय पर हमले के भी तीन मामले सामने आए. एक घटना में सिख परिवार पर हमला किया गया. दूसरे में गुरुद्वारा खोलने पर धमकी दी गई. तीसरी घटना अपहरण और धर्मांतरण का है. अहमदिया समुदाय पर भी हमला किया गया है. अहमदिया समुदाय पर दो हमले हुए हैं. ईसाई समुदाय के एक व्यक्ति पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया गया.

सदन में बांग्लादेश को लेकर क्या बोले जयशंकर?

एस जयशंकर ने सदन को बताया कि भारत बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2024 में 2400 घटनाएं दर्ज की गईं. 2025 में अब तक 72 घटनाएं हो चुकी हैं. इस मुद्दे को भारत सरकार लगातार ही बांग्लादेश की सरकार के समक्ष उठा रही है. विदेश सचिव ने भी ढाका दौरे के दौरान इस मुद्दे को उठाया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पश्चिमी देशों का पसंदीदा था चीन, भारत की करते थे आलोचना', BT Mindrush में बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर

पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई की योजना है?

सदन में पूछा गया कि क्या भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तर्ज पर कड़ी कार्रवाई की योजना बना रही है? जवाब में एस जयशंकर ने कहा, 'भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बना रहा है. नई दिल्ली अपनी स्थिति बेहतर तरीके से जानता है. लेकिन, हम एक सरकार एक देश के रूप में एक पड़ोसी की कट्टर और कट्टर मानसिकता को नहीं बदल सकते. यहां तक की पूर्व प्रधानमंत्री भी ऐसा नहीं कर सकीं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement