प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देश का दौरा कर गुरुवार को भारत लौट आए. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी के साथ इस विदेश दौरे पर जाना उनका सौभाग्य था. उन्होंने कहा, आज भारत को दुनिया जिस नजरिये से देख रही है, उसकी वजह पीएम मोदी का नेतृत्व है. इतना ही नहीं जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज द्वारा पीएम मोदी को BOSS बोलने का किस्सा भी शेयर किया.
एस जयशंकर ने बताया, मैं इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ गया था. मैं कुछ चीजें बताना चाहता हूं कि कैसे दुनिया हमारे प्रधानमंत्री को देखती है. उन्होंने सिडनी दौरे का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी को ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जो 'द बॉस' कहा था, वो उनके स्पीच का हिस्सा नहीं था. यह उनके मन से निकली बात थी. एस जयशंकर के मुताबिक, कार्यक्रम के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें बताया था कि मोदी को 'द बॉस' बोलना मेरे मन की बात है. यह किसी कागज या भाषण का हिस्सा नहीं है.यह मेरे अंदर की भावना थी.
पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने मोदी को बताया गुरु
एस जयशंकर ने बताया, जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी उतरे तो जिस तरह से वहां के प्रधानमंत्री ने स्वागत किया, यह सबने देखा. एस जयशंकर ने बताया कि पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने यह तक कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए सिर्फ एक देश के प्रधानमंत्री नहीं है, वे मेरे लिए गुरु हैं. प्रधानमंत्री मोदी तो विश्वगुरु हैं. हमें उनसे प्रेरणा मिलती है. आज तक मैंने ऐसा दृश्य नहीं देखा. ये पूरी दुनिया की सोच थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ३ देशों की सफल यात्रा संपन्न हुई।
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 25, 2023
मेरे अनुभव के बारे में सुनिए: pic.twitter.com/5DRwFuZ8Us
विदेश मंत्री ने कहा, जब ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के पीएम कहते हैं आप ही बॉस हैं. पापुआ न्यू गिनी के पीएम कहते हैं आप विश्वगुरु हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं जैसे आज भारत को दुनिया देख रही है, उसकी वजह है पीएम मोदी का नेतृत्व. आज अलग अलग मीटिंग में जो बात हो रही है, वो भारत के परिवर्तन की हो रही है. लोग जानना चाह रहे थे कि पीएम मोदी से कि आपने कैसे कोरोना के दौरान काम किया, डिजिटल इंडिया कैसे काम कर रहा है, वैक्सीनेशन कैसे किया गया? महामारी के वक्त 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन कैसे पहुंचाया गया? मेरा सौभाग्य था कि मैं इस दोरे पर गया.
बाइडेन ने मांगा ऑटोग्राफ- जयशंकर
इसके अलावा जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति ने जो पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांगा था, वो उनकी निजी चाहत थी. एस जयशंकर ने बताया कि बाइडेन पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर इतना दबाव है कि इतने लोग डिनर में आना चाहते हैं. ये हंसी मजाक नहीं हैं. जब भी पीएम अमेरिका में आते हैं, हमारे ऊपर दबाव होता है कि हम आपका किससे स्वागत कराएं.