scorecardresearch
 

CRPF के नए चीफ बने एस.एल थाओसेन, ITBP की कमान संभालेंगे अनीश सिंह

मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी थाओसेन वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीजी के रूप में कार्यरत हैं. वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. वहीं 1988 बैच के अधिकारी (मणिपुर कैडर) अनीश दयाल सिंह वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

Advertisement
X
वरिष्ठ IPS अधिकारी एस.एल थाओसेन और अनीश दयाल सिंह (Photo- Twitter)
वरिष्ठ IPS अधिकारी एस.एल थाओसेन और अनीश दयाल सिंह (Photo- Twitter)

भारत सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एस.एल थाओसेन को सीआरपीएफ महानिदेशक बनाया है. वहीं अनीश दयाल सिंह को आईटीबीपी के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश कैडर के 1988 बैच के अधिकारी थाओसेन वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डीजी के रूप में कार्यरत हैं. वह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. वहीं 1988 बैच के अधिकारी (मणिपुर कैडर) अनीश दयाल सिंह वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह (1986-बैच) रिटायर हो गए थे. जिसके बाद यह पद खाली हो गए थे. सीआरपीएफ के पास नक्सल और जम्मू-कश्मीर सहित कई जिम्मेदारी है. थाओसेन इसी साल नवंबर में रिटायर होने वाले हैं, जबकि अनीश सिंह दिसंबर 2024 में रिटायर होंगे.

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश कार्मिक मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) से मंजूरी के बाद जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement