scorecardresearch
 

केरल में भारी बारिश के बीच आज सबरीमाला की तीर्थयात्रा पर प्रशासन ने लगाई रोक

डीएम दिव्य एस अय्यर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पथानामथिट्टा जिले में लगातार हो रही बारिश से पंबा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है, लिहाजा काक्की-अनाथोड जलाशय और पंबा बांध में रेड अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शनिवार की पंबा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा पर रोक लगाई गई है

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल
  • पंबा नदी में जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट जारी

केरल के पथानामथिट्टा जिले में लगातार भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है. लगातार बढ़ते जल स्तर से बाढ़ के हालात बन गए हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने एक आदेश जारी कर सबरीमाला के लिए शनिवार की तीर्थयात्रा पर रोक लगा दी है.

Advertisement

डीएम दिव्य एस अय्यर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पथानामथिट्टा जिले में लगातार हो रही बारिश से पंबा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है, लिहाजा काक्की-अनाथोड जलाशय और पंबा बांध में रेड अलर्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शनिवार की पंबा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा पर रोक लगाई गई है

सरकारी आदेश में कहा गया है वर्चुअल माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले तीर्थयात्री मौसम के अनुकूल होने पर संभावित स्लॉट में दर्शन कर सकेंगे. अभी विपरीत हालात में सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की गई है. प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया है.

वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पिछली साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं को वर्चुअल माध्यम से अनुमति दी जा रही है, ताकि महामारी और भारी बारिश के मद्देनजर तीर्थयात्रियों की भीड़ का नियंत्रित किया जा सके.

Advertisement
Advertisement