केरल के सबरीमाला मंदिर में दर्शन करने आई श्रद्धालुओं की बस खाई में जा गिरी है. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर लिए थे, सभी बस में बैठ वापस जा रहे थे, लेकिन तभी ये दुर्घटना हो गई. किस वजह से बस खाई में गिरी, ड्राइवर की गलती रही या कुछ और, अभी स्पष्ट नहीं. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1.30 बजे श्रद्धालुओं की बस सबरीमाला मंदिर से वापस लौट रही थी. बस में कई बच्चे भी सवार थे. लेकिन मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में जा गिरी. हादसे में 62 लोग घायल बताए जा रहे हैं, 9 बच्चों को भी चोट आई है. ये सभी श्रद्धालु तमिलनाडु के मयलादूथराई के रहने वाले हैं.
इस समय कुछ श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक घायलों को पथनमथिट्टा और एरुमेली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे वाली जगह पर प्रशासन के लोग मौजूद हैं और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है.