केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर (Sabarimala temple) 17 जुलाई से पांच दिनों के लिए खुलने जा रहा है. पूजा-पाठ के लिए खुलने जा रहे मंदिर में श्रद्धालुओं को कोरोन की 48 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट ले जाना आवश्यक होगा. कोरोना वायरस महामारी की वजह से मंदिर अब तक बंद था.
कोरोना की दूसरी लहर की गति में कमी आने के बाद सबरीमाला मंदिर को 17 जुलाई से 21 जुलाई तक के लिए खोला जा रह है.
श्रद्धालु इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए पूजा कर सकेंगे. महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने के लिए कड़े नियमों का पालन करना होगा.
गाइडलाइंस के अनुसार, ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए से ज्यादा से ज्यादा पांच हजार श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी.