Cancelled Trains List: साबरमती एक्सप्रेस हादसे से रेल यातायात पर असर, कई ट्रेनें रद्द, रूट में भी बदलाव, देखें लिस्ट
रात 2 बजकर 35 मिनट पर साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां कानपुर में पटरी से उतर गईं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है.
X
Sabarmati Express accident
- चंदौली,
- 17 अगस्त 2024,
- (अपडेटेड 17 अगस्त 2024, 10:16 AM IST)
बनारस से साबरमती जा रही साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां कानपुर में पटरी से उतर गईं. ये ट्रेन जब कानपुर से चली तो भीमसेन के पास बेपटरी हो गई. पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके से यात्रियों को बाहर निकाला. ड्राइवर का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, घटना स्थल से किसी के घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं है. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पटरी पर रखी किसी चीज की वजह से साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. आईबी और यूपी पुलिस इसकी जांच कर रही है. ये हादसा रात 2 बजकर 35 मिनट पर हुआ. यात्रियों को दूसरी ट्रेन से आगे भेजा जा रहा है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इसके साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
- गाड़ी संख्या 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 11109 (वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.2024
- गाड़ी संख्या 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.2024
इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी) JCO 16.08.2024 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
- गाड़ी संख्या 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
- गाड़ी संख्या 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी.
हालांकि उत्तर मध्य रेलवे सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि दिल्ली रूट की मुख्य लाइन पर कोई असर नहीं पड़ा है. झांसी-कानपुर-लखनऊ रूट पर भी कोई असर नहीं पड़ा है. सिर्फ कानपुर-झांसी रूट ही प्रभावित हुआ है. इस रूट की सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं, प्रभावित इलाके में बहाली का काम चल रहा है.
रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
- प्रयागराज 0532-2408128
- 0532-2407353
- कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
- मिर्जापुर 054422200097
- इटावा 7525001249
- टुंडला 7392959702
- अहमदाबाद 07922113977
- बनारस सिटी 8303994411
- गोरखपुर 0551-2208088
- लखनऊ 9794838237
- वाराणसी: 8887255804.