scorecardresearch
 

Sabse Tez Awards: साल 2020 के सबसे तेज राजनेता बने PM मोदी, योगी आदित्यनाथ सबसे तेज CM

साल 2020 के सबसे तेज क्रिकेटर का खिताब रोहित शर्मा के नाम रहा, वहीं इस साल का सबसे तेज हीरो सोनू सूद और अभिनेत्री कंगना रनौत को चुना गया. जबकि साल के सबसे तेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुने गए. साल के सबसे तेज राजनेता का खिताब पीएम नरेंद्र मोदी के नाम रहा. 

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2020 के सबसे तेज सीएम बने आदित्यनाथ
  • सबसे तेज हीरोइन बनीं कंगना रनौत
  • 2020 के सबसे तेज हीरो बने सोनू सूद

'आज तक' सबसे तेज अवार्ड्स 2020 की घोषणा हो चुकी है. खेल, फिल्म जगत और राजनीति जैसे फील्ड से जुड़ी हस्तियों को 'सबसे तेज अवार्ड्स' के लिए जनता के वोट के आधार पर चुना गया. जिसमें साल 2020 के सबसे तेज क्रिकेटर का खिताब रोहित शर्मा के नाम रहा, वहीं इस साल के सबसे तेज हीरो का खिताब सोनू सूद को मिला. साल की सबसे तेज अभिनेत्री कंगना रनौत को चुना गया. जबकि साल के सबसे तेज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुने गए. वहीं, साल के सबसे तेज राजनेता का खिताब पीएम नरेंद्र मोदी के नाम रहा. 

Advertisement

सबसे तेज हीरो बने सोनू सूद 

दरअसल, साल 2020 की सबसे तेज हस्तियां चुनने के लिए 'आजतक' के SMS पोल में जाकर दर्शकों ने अपनी पसंदीदा हस्तियों को जिताया है. बात अगर सबसे तेज हीरो की करें तो, इस कैटेगरी में सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नाम शाम‍िल थे. लेकिन दर्शकों के चुनाव के आधार पर 2020 का सबसे तेज हीरो सोनू सूद को चुना गया. गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की जमकर मदद की थी. 

सबसे तेज हीरोइन बनीं कंगना रनौत

सबसे तेज हीरोइन कैटेगरी में दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, जाह्नवी कपूर, विद्या बालन और सारा अली खान के नाम शाम‍िल थे. लेकिन दर्शकों के चुनाव के आधार पर 2020 की सबसे तेज हीरोइन का खिताब कंगना रनौत को मिला. मालूम हो कि हाल ही में सोशल मीडिया पर कंगना अपने बेबाक अंदाज और महाराष्ट्र सरकार पर बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रही हैं. 

Advertisement

सबसे तेज क्रिकेटर बने रोह‍ित शर्मा

बात अगर साल के सबसे तेज क्र‍िकेटर की करें तो, इस कैटेगरी में व‍िराट कोहली, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, हार्द‍िक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के नाम शाम‍िल थे. लेकिन एक बार फिर दर्शकों के चुनाव के आधार पर 2020 का सबसे तेज क्रिकेटर रोह‍ित शर्मा को चुना गया. बता दें कि रोह‍ित की मुंबई इंडियंस ने इस बार फिर से आईपीएल का खिताब जीता था, साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. 

साल के सबसे तेज मुख्यमंत्री

वहीं, राजनीति की दुनिया में साल के सबसे तेज मुख्यमंत्री का खिताब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम रहा. इस कैटेगरी में उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत और शिवराज चौहान सरीखे बड़े नाम शामिल थे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है. लेकिन दर्शकों ने सबसे तेज तेज मुख्यमंत्री को सीएम योगी आदित्यनाथ को चुना.

साल का सबसे तेज राजनेता

वहीं, साल के सबसे तेज राजनेता का खिताब पीएम नरेंद्र मोदी के नाम रहा. इस कैटेगरी में गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सरीखे दिग्गजों के नाम शामिल थे. हालांकि, दर्शकों के चुनाव के आधार पर 2020 का सबसे तेज राजनेता पीएम मोदी को चुना गया. 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement