scorecardresearch
 

महंगाई पर सवाल पूछते हैं तो धर्म के नाम पर बरगला देती ही BJP, सचिन पायलट का हमला

कांग्रेस विधायक ने अपने आरोपों में कहा कि बीजेपी की सरकार में गरीब और भी गरीब, अमीर और भी अमीर हुआ है. केंद्र सरकार ने देश की करोड़ों रुपए की संपत्ति को दो-चार उद्योगपतियों को सौंपने का काम किया है. 

Advertisement
X
केंद्र सरकार ने बढ़ाई बेतहाशा महंगाई: पायलट
केंद्र सरकार ने बढ़ाई बेतहाशा महंगाई: पायलट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोंक विधानसभा के दौरे पर थे पायलट
  • उद्योगपतियों को सौंपी देश की संपत्ति: पायलट

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने बीजेपी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के शासन में महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है और जब इस बारे में जवाब मांगते हैं तो बीजेपी के लोग जाति-धर्म की बात करके लोगों को बरगलाने का काम करते हैं. 

Advertisement

रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर रहे पायलट ने कहा, मनरेगा योजना कांग्रेस पार्टी की देन है, जिसके कारण कोरोना की विपरित परिस्थितियों में लोगों को आर्थिक मदद मिली. ठीक इसके विपरीत भाजपा सरकार तीन काले कृषि कानून लेकर आई, जिससे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ. कांग्रेस विधायक ने अपने आरोपों में कहा कि बीजेपी की सरकार में गरीब और भी गरीब, अमीर और भी अमीर हुआ है. केंद्र सरकार ने देश की करोड़ों रुपए की संपत्ति को दो-चार उद्योगपतियों को सौंपने का काम किया है. 

इन कामों का किया लोकार्पण

इस दौरान पायलट ने ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं, युवाओं से बातचीत की. उनकी समस्याएं सुनी और कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. पायलट ने ग्राम पंचायत लवादर के गुलाबपुरा में 10 लाख रुपए की स्वीकृत राशि से निर्मित सीसी सड़क और ग्राम लवादर में 20 लाख रुपए की स्वीकृत राशि से निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया.

Advertisement

विकास में कोर-कसर नहीं छोड़ी

इस मौके पर पायलट ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन हुए तीन साल को गए हैं. इन तीन साल में सरकार ने आमजन के विकास कार्यों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. 'सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग' अभियान के माध्यम से मौके पर ही लोगों के काम किए जा रहे हैं. सड़क, पानी, बिजली सहित हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं और जो काम रह गए हैं, उन्हें आने वाले दो साल में पूरा किया जाएगा. विकास कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. 

और क्या बोले

शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी आदि के विकास काम तो हम कर ही रहे हैं, लेकिन हमें शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों का विकास हो, विद्यालय भवनों की मरम्मत हो, अच्छे शिक्षकों की व्यवस्था हो और स्कूलों में बच्चों को अच्छा पढ़ाई का माहौल मिले, जिससे वे पढ़-लिखकर देश-प्रदेश में अपने गांव-शहर का नाम रोशन कर सकें.  

 

Advertisement
Advertisement