एंटीलिया के पास से विस्फोटक मिलने के मामले में आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने हाउस कस्टडी के लिए दाखिल की गई अपनी याचिका वापस ले ली है. आरोपी सचिन वाजे ने याचिका 13 सिंतबर को कराई गई ओपन हार्ट सर्जरी (Open heart surgery) से रिकवर होने के लिए दाखिल की थी.
सचिन वाजे की ओर से उनके वकील रौनक नाइक ने याचिका वापस लेने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी. इसके लिए उन्हें अनुमति दी गई है. बता दें कि मामले में आरोपी मुंबई पुलिस के पूर्व असिस्टेंट पुलिस इंस्टपेक्टर (एपीआई) सचिन वाजे की मुंबई में बायपास सर्जरी की गई थी.
वॉकहार्ट अस्पताल में सचिन वाजे की इमरजेंसी हालात में बायपास सर्जरी की गई थी. ठाणे के काल्हेर के एसएस अस्पताल में शिफ्ट कराए जाने के बाद आरोपी सचिन वाजे के वकीलों ने अस्पताल का हवाला देते हुए अदालत के समक्ष एक और याचिका दायर की थी.
इस य़ाचिका में वकील की ओर से कहा गया था कि आरोपी को बाईपास सर्जरी से गुजरना होगा. इसके आधार पर सचिन वाजे को बेहतर अस्पताल में भर्ती करवाने की मांग की गई थी.