scorecardresearch
 

सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल का चेहरा CCTV फुटेज से हुआ मैच

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से मैच हो गया है. पुलिस ने एफएसएल अधिकारियों की मदद से आरोपी के चेहरे की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की थी.

Advertisement
X
सैफ अली खान का आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम. (File Photo)
सैफ अली खान का आरोपी हमलावर शरीफुल इस्लाम. (File Photo)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी फुटेज और वीडियो से मैच हो गया है. पुलिस ने एफएसएल अधिकारियों की मदद से आरोपी के चेहरे की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में कैद शख्स से आरोपी शरीफुल का चेहरा मैच हो गया है. इससे पहले हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने के सबूत भी मिले थे. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को उसका बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला था. इसमें उसका नाम शरीफुल इस्लाम लिखा हुआ है. उसके पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है. उसकी उम्र 31 साल दर्ज है.  

मुंबई पुलिस ने बीते रविवार को बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था. आरोपी अपना नाम विजय दास रखकर अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. वो बांग्लादेश के बारीसाल शहर का रहने वाला है. पिछले पांच महीने से मुंबई में रह रहा था. एक हाउसकीपिंग एजेंसी से जुड़कर वहां छोटे-मोटे काम कर रहा था. वो सात महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान में दाखिल हुआ था. पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया. 

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया था कि उसने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में जाने के लिए सतगुरु शरण अपार्टमेंट की दीवार फांदी थी. वो जिस वक्त वहां पहुंचा, सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे. 

सैफ पर धारदार हथियार से हुए थे 6 वार

बता दें कि 16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर पर चोर ने घुसकर उन पर हमला किया था. चोर ने जेह के कमरे में सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे. सैफ को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. एक्टर की रीढ़ की हड्डी से हथियार का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement