scorecardresearch
 

कितनी होती है भारतीय सेना के सिपाही की सैलरी? जानिए डिटेल्स...

लगभग हर साल ही देश की किसी न किसी कोने भारतीय सेना (Indian Army) की भर्ती रैली होती रहती है. देश के लिए जान लेना या देना भारतीय सेना के जवानों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन पहला सवाल ये आता है कि भाई...सेना के सिपाही (Sipoy) को कितनी सैलरी मिलती है.

Advertisement
X
Indian Army के सिपाही को सातवें वेतन आयोग के बाद कितनी सैलरी मिलती है. (फोटोः AFP)
Indian Army के सिपाही को सातवें वेतन आयोग के बाद कितनी सैलरी मिलती है. (फोटोः AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सातवें वेतन आयोग के तहत मिलती है पगार
  • कई तरह की अन्य सुविधाएं भी साथ में

भारतीय सेना (Indian Army) के सिपाही भर्ती देश में कई जगहों पर होती रहती है. अक्सर भर्ती रैलियां होती हैं. लाखों की संख्या में नौजवान इसमें भाग लेने जाते हैं. सेलेक्ट किए गए जवानों को ट्रेनिंग के दौरान से ही सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलने लगती हैं. सेना में जवान से लेकर जनरल तक सभी को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत पगार और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. 

Advertisement

सेना में कुल मिलाकर 17 से अधिक पद होते हैं. इनमें सैलरी के अलग-अलग बैंड्स होते हैं. सिपाही सबसे निचला पद होता है. यही सैनिक सीमा पर आतंकियों, दुश्मन सेना और घुसपैठियों से संघर्ष करते हैं. गोलियां खाते हैं. इसमें सिपाही के दो बैंड्स होते हैं. पहला एक्स और दूसरा वाई. 

सिपाही (X) को 5200-20220+1400+2000+डीए मिलता है. यानी कुल मिलाकर लगभग 26900 रुपये सैलरी बनती है. वहीं सिपाही (Y) को 5200-20200+2000+2000+डीए मिलता है. इस कैटगरी में करीब 27100 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा आजीवन पेंशन, 60 दिन की सालाना छुट्टी, 20 दिन की कैजुअल छुट्टी, पिछले वेतन के आधार पर अधिकतम 300 दिनों की छुट्टी के बदले भुगतान, दो वर्ष की पढ़ाई के लिए छुट्टीआदि सुविधाएं शामिल हैं. यही नहीं IMA, OTA, CME, MCME और MCTE में कैडेट ट्रेनिंग विंग में निश्चित मासिक वेतन 21 हजार रुपए दिए जाते हैं.  

Advertisement

इसके अलावा हवाई, रेल यात्रा में छूट. मिलिट्री अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा, कम ब्याज पर लोन, कैंटीन की फैसिलिटी, राशन आदि सुविधाएं मिलती हैं. सरकार चाहती है कि सैनिक को सैलरी को लेकर किसी तरह का तनाव न रहे. क्योंकि जब वह पोस्ट पर होता है, तब उसकी सैलरी उसके घर वालों के काम आती है. या फिर उसकी बचत होती है.

Advertisement
Advertisement