scorecardresearch
 

सलमान खान केस: CID करेगी आरोपी के सुसाइड की जांच, दरी से फंदा बनाकर लॉकअप के बाथरूम में लगाई थी फांसी

थापन ने क्राइम ब्रांच लॉकअप बाथरूम में आत्महत्या की है. उसने खुद को लॉकअप के बाथरूम की खिड़की से लटकाने के लिए कपड़े से बने कालीन (दरी) का इस्तेमाल किया. असल में लॉकअप से लेकर बाथरूम की एंट्री तक की जगह तो सीसीटीवी की निगरानी में है, लेकिन बाथरूम के अंदर जहां उसने फांसी लगाई वहां कोई सीसीटीवी नहीं है.  

Advertisement
X
सलमान खान फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी ने की खुदकुशी की कोशिश
सलमान खान फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी ने की खुदकुशी की कोशिश

अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग का केस और गहराता जा रहा है, बुधवार को इस मामले में नया मोड़ तब आ गया जब इससे जुड़े एक आरोपी ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली. आरोपी अनुज थापन ने अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग के लिए हथियार सप्लाई किए थे. सामने आया है कि अनुज ने क्राइम ब्रांच के लॉकअप बाथरूम में सुसाइड किया है. 

Advertisement

कालीन (दरी) से लगाई फांसी
घटना में आए अपडेट के मुताबिक, थापन ने क्राइम ब्रांच लॉकअप बाथरूम में आत्महत्या की है. उसने खुद को लॉकअप के बाथरूम की खिड़की से लटकाने के लिए कपड़े से बने कालीन (दरी) का इस्तेमाल किया. असल में लॉकअप से लेकर बाथरूम की एंट्री तक की जगह तो सीसीटीवी की निगरानी में है, लेकिन बाथरूम के अंदर जहां उसने फांसी लगाई वहां कोई सीसीटीवी नहीं है.  मुंबई क्राइम ब्रांच लॉकअप में अनुज थापन की आत्महत्या के मामले की जांच राज्य की CID ​​करेगी. ​टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची.

14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग
बता दें कि, हफ्तेभर पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इसमें 37 वर्षीय सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल के अनुज थापन शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, अनुज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था. वो ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता था. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सूरत की तापी नदी से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए थे. ब्रांच का दावा है कि ये वही हथियार थे, जिसका इस्तेमाल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए किया गया. 

Advertisement

थापन पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी. अनुज और सुभाष ने ही फायरिंग करने वाले आरोपियों विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी. बता दें, थापन पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement