scorecardresearch
 

कांग्रेस में सैम पित्रोदा की वापसी पर BJP ने शेयर की मोदी की क्लिप, कहा- PM पहले ही बता दिए थे

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने सैम पित्रोदा को अभी इस्तीफा दिला दिया है. लेकिन कुछ दिन के बाद फिर उसे वही पद देंगे. देखिएगा.  

Advertisement
X
सैम पित्रोदा
सैम पित्रोदा

कांग्रेस ने एक बार फिर सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने सिलसिलेवार कई विवादित बयान के बाद बीते मई महीने में ही पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब दोबारा उनकी नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

Advertisement

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्होंने (कांग्रेस) सैम पित्रोदा को अभी इस्तीफा दिला दिया है. लेकिन कुछ दिन के बाद फिर उसे वही पद देंगे. देखिएगा.  

इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि कभी-कभी मुझे लगता है पार्टी योजना बनाकर ऐसे लोगों के माध्यम से शिगूफे छोड़ती है. वो अकेले अपनी मर्जी से करते होंगे ऐसा मुझे नहीं लगता है. क्योंकि जब हो-हल्ला होता है तो पार्टी से कुछ दिनों के लिए निकालते हैं फिर पार्टी की मुख्यधारा में वो रहते हैं. उन्होंने सैम पित्रोदा को अभी इस्तीफा दिला दिया और कुछ दिन के बाद फिर उसे वही पद देंगे. ये उनकी (कांग्रेस) सोची समझी रणनीति है, जिसमें भ्रम पैदा करना, वातावरण बदलना, नये-नये मुद्दे जोड़ते रहना ऐसी चालाकियां वो करते रहते हैं.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को एक बार फिर ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने विवादित बयानों के बाद पद से इस्तीफा दिया था. सैम की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा को तत्काल प्रभाव से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 

सैम पित्रोदा ने 8 मई को दिया था पद से इस्तीफा

हंगामे के बाद कांग्रेस ने उनके बयानों से खुद को अलग कर लिया और उन्हें 'अस्वीकार्य' करार दिया. जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में कहा था कि भारत की विविधता को दर्शाने के लिए सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए उदाहरण सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उदाहरणों से खुद को पूरी तरह से अलग करती है. बता दें कि सैम पित्रोदा ने 8 मई को भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. 

रंगभेदी टिप्पणी से भी मचा था घमासान

सैम पित्रोदा ने अंग्रेज़ी अखबार को दिए इंटरव्यू में  पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब, उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ्रीका और पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चीन में रहने वाले लोगों से की थी. जिस पर खूब बवाल मचा था. इसी बयान के बाद उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement

पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर भी हुआ था हंगामा

सैम ने विरासत टैक्स को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है. अगर किसी शख्स के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है. उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर हो जाती है जबकि 55 फीसदी संपत्ति पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है. उन्होंने कहा था कि ये बहुत ही रोचक कानून है. इसके तहत प्रावधान है कि आपने अपने जीवन में खूब संपत्ति बनाई है और आपके जाने के बाद आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए. पूरी संपत्ति नहीं बल्कि आधी, जो मुझे सही लगता है. लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है. यहां अगर किसी के पास 10 अरब रुपये की संपत्ति है. उसके मरने के बाद उनके बच्चों को सारी की सारी संपत्ति मिल जाती है, जनता के लिए कुछ नहीं बचता. मुझे लगता है कि इस तरह के मुद्दों पर लोगों को चर्चा करनी चाहिए. मुझे नहीं पता कि इस चर्चा का निचोड़ क्या निकलेगा. हम नई नीतियों और नए प्रोग्राम की बात कर रहे हैं, जो लोगों के हित में हो ना कि सिर्फ अमीरों के हित में हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement