scorecardresearch
 

अखिलेश-आजम सांसद की बजाय विधायक रहेंगे, तो अब कितनी सैलरी मिलेगी? जानें

अखिलेश यादव और आजम खान अब लोकसभा सांसद की बजाय यूपी में विधायक बनेंगे. दोनों को सांसद के तौर पर जितनी सैलरी मिलती थी, उससे करीब चार गुना कम सैलरी मिला करेगी.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और आजम खान ने सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल फोटो-PTI)
अखिलेश यादव और आजम खान ने सांसदी के पद से इस्तीफा दे दिया है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में विधायक की बेसिक सैलरी 17,500 रुपये
  • अखिलेश-आजम को सांसद की पेंशन भी मिलेगी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और नेता आजम खान ने राजनीतिक नफा-नुकसान को देखते हुए अब संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव करहल और आजम खान रामपुर सदर से विधायक चुने गए हैं. इन नतीजों के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों नेता लोकसभा की सदस्यता छोड़ेंगे या फिर विधानसभा की. साल 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ और आजम खान रामपुर से सांसद चुने गए थे.  

Advertisement

अखिलेश यादव चार बार के लोकसभा सांसद थे, जबकि आजम खान 2019 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने थे. अखिलेश और आजम का डेरा अब दिल्ली की बजाय लखनऊ में होगा. लेकिन सिर्फ डेरा ही नहीं बदलेगा, बल्कि दोनों की सैलरी भी बदल जाएगी. अब तक सांसद के तौर पर दोनों को जितनी तनख्वाह मिलती थी, उससे चार गुना कम विधायक की सैलरी है. 

सांसद थे तब कितनी थी सैलरी?

- कोरोना महामारी के कारण सांसदों के वेतन-भत्तों में 30% की कटौती की गई थी. लोकसभा की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सैलरी का ये एक्ट अब तक लागू है. 

- 30% सैलरी की कटौती के बाद लोकसभा सांसदों की बेसिक सैलरी 1 लाख रुपये से कम होकर 70 हजार रुपये हो गई है. 

- बेसिक सैलरी के अलावा सांसदों को 49 हजार रुपये का भत्ता निर्वाचन क्षेत्र के लिए और ऑफिस के खर्चे के लिए 54 हजार रुपये मिलते हैं. संसद का सत्र चलता है तो हर दिन 2 हजार का भत्ता भी दिया जाता है. 

Advertisement

अब कितनी सैलरी होगी?

- देश में हर राज्य के विधायकों की सैलरी अलग-अलग है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के चलते विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती की गई थी.

- यूपी के विधायकों को पहले हर महीने सैलरी और भत्ते के रूप में 95 हजार रुपये मिलते थे, लेकिन कटौती के बाद अब 66,500 रुपये मिलते हैं.

- विधायकों को हर महीने 17,500 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है. साथ ही 35 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र के लिए भत्ता और 14 हजार रुपये ऑफिस खर्च के लिए भत्ता मिलता है. 

लेकिन सांसद की पेंशन भी मिलती रहेगी

हमारे देश में अगर कोई भी एक दिन के लिए भी सांसद या विधायक बन जाता है तो उसे जीवनभर के लिए पेंशन मिलती है. अगर कोई सांसद के बाद विधायक बन जाता है तो उसे सांसद की पेंशन के साथ-साथ विधायक की सैलरी भी मिलेगी. 

अखिलेश और आजम खान अब लोकसभा सांसद नहीं हैं तो उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. इस पेंशन में 5 साल बाद 2 हजार रुपये और बढ़ जाएंगे. अखिलेश और आजम पेंशन तो लेंगे ही, साथ ही विधायक की सैलरी और भत्ते भी मिलेंगे.

 

Advertisement
Advertisement