scorecardresearch
 

लखनऊ में तेंदुए के तांडव पर राजनीति, समाजवादी पार्टी बोली- दमदार भाजपा सरकार नाकाम

तेंदुए के उत्पात पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, लखनऊ में दहशत का पर्याय बन चुके फरार तेंदुए को काबू करने में अब तक दमदार भाजपा सरकार नाकाम!

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में तेंदुए के आतंक पर राजनीति शुरू
  • सपा का तंज, दमदार भाजपा सरकार नाकाम!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक तेंदुए के उत्पाद पर अब राजनीति शुरू हो गई है. तेंदुए को काबू करने में स्थानीय प्रशासन के असफल होने पर अब समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement

तेंदुए के उत्पात पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा,  'लखनऊ में दहशत का पर्याय बन चुके फरार तेंदुए को काबू करने में अब तक दमदार भाजपा सरकार नाकाम!, तेंदुए की दहाड़ सुनकर वन विभाग जाल छोड़कर हुआ फरार,  तेंदुए ने कई लोगों को किया घायल, रिहायशी इलाकों में दहशत में जिंदगी. कब पकड़ा जाएगा तेंदुआ? जवाब दे सरकार.'

बता दें कि लखनऊ में बीती रात घनी आबादी में एक तेंदुए ने जमकर तांडव किया. तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया जिसमें सिपाही समेत तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद तेंदुआ एक स्कूल में घुस गया था. इस मामले में वन विभाग की टीम अभी तक खाली हाथ ही है.

शनिवार की रात तेंदुआ पहाड़पुर और कल्याणपुर में घुस गया था. तेंदुए की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के एक सदस्य समेत तीन लोगों को तेंदुए ने घायल कर दिया. करीब 24 घंटे बाद भी तेंदुआ के नहीं पकड़े जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

Advertisement

जिस अस्पताल में तेंदुआ घुसा वहां के गार्ड मेदी लाल वर्मा ने साहस के साथ तेंदुए का सामना किया और भगाया. उस अस्पताल में लगभग 20 मिनट तक तेंदुआ उत्पात मचाता रहा. अस्पताल संचालक अनिकेत ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि उनकी टीम 10 घंटे बाद मौके पर पहुंची.

तेंदुए के हमले से घायल स्कूल की आया धरम देवी ने कहा कि आगे से तेंदुए ने दौड़ कर झपट लिया और मेरे सिर को काट लिया.  क्रिसमस की वजह से स्कूल में छुट्टी थीं लेकिन मुझे 32 टांके सिर में लगे हैं.

वहीं धरम देवी के बेटे सुधीर को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया जैसे ही मम्मी चिल्लाई हम लोगों ने बचाने की कोशिश की तो मेरे ऊपरर भी अटैक किया. 

वहीं तेंदुए के हमले में घायल होने वाली तीसरी पीड़ित मंजू यादव हैं. उनपर घर में घुस कर तेंदुए ने हमला किया जिसके बाद उनके हाथ सहित मुंह में भी टांके लगे हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement