scorecardresearch
 

अयोध्या में फैजाबाद सीट से जीतने वाले सपा सांसद को जान का खतरा! अवधेश प्रसाद के लिए मांगी Z प्लस सुरक्षा

अयोध्या, जो भाजपा के लिए हिंदुत्व की प्रयोगशाला रही, जिसकी डोर पकड़ कर भाजपा का विजय रथ तेजी से दौड़ा और राम जन्मभूमि मंदिर समेत अयोध्या के विकास की गाथा अलग-अलग मंचों से गाई गई. इसी अयोध्या में जब बीजेपी हार गई तो हर कोई अयोध्या वासियों पर तंज कस रहा है.

Advertisement
X
फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद
फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अवधेश प्रसाद

लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए. केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बन गई है, लेकिन अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा की सीट पर हार का दर्द कुछ लोगों के दिलों से कम नहीं हो रहा है. अयोध्या के लोगों पर इसको लेकर टिप्पणियों का दौर भी जारी है. इसी को लेकर अब फैजाबाद लोकसभा से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग समाजवादी पार्टी ने की है. पार्टी कार्यालय की तरफ से गृह मंत्रालय भारत सरकार को अवधेश प्रसाद की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की करने की मांग की गई है.

Advertisement

अयोध्या, जो भाजपा के लिए हिंदुत्व की प्रयोगशाला रही, जिसकी डोर पकड़ कर भाजपा का विजय रथ तेजी से दौड़ा और राम जन्मभूमि मंदिर समेत अयोध्या के विकास की गाथा अलग-अलग मंचों से गाई गई. इसी अयोध्या में जब बीजेपी हार गई तो हर कोई अयोध्या वासियों पर तंज कस रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट और कमेंट्स लगातार दिख रहे हैं. अयोध्या के कुछ संत भी ऐसी ही भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. 

संत दिवाकराचार्य कहते हैं कि, अयोध्या की सीट हार जाना पूरे देश के लिए कष्टदायक रहा. यह विभीषिका शायद शताब्दियों तक याद रखी जाएगी. यह राम जन्मभूमि के साथ अजर अमर अकंटक वह कालिख है जो अयोध्यावासी कभी भी समाप्त नहीं कर सकते हैं. अयोध्या के अंदर जो राजनीति चल रही है उसकी क्या स्थिति है, उस पर समीक्षा की जानी चाहिए थी. घर का भेदी लंका ढाए. यह जो स्थिति अयोध्या में हुई है, दुर्भाग्य जनक रही और चिंता का विषय भी रही है. 

Advertisement

लगातार चल रहे इस तरह के तंज के सिलसिलों के बाद, फैजाबाद लोकसभा सीट से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा को लेकर अब सपा नेताओं ने आवाज उठाई है.उनका कहना है कि अवधेश प्रसाद और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ भी टिप्पणी की जा रही है और उनके खतरे को देखते हुए समुचित सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है. लिहाजा अवधेश प्रसाद की सुरक्षा मजबूत की जाए. वहीं अयोध्या समाजवादी पार्टी कार्यालय ने भी एक पत्र गृह मंत्रालय भारत सरकार को भेजा है, जिसमें अवधेश  प्रसाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करने की मांग की गई है.

तेज नरायण पाण्डेय पवन (पूर्व मंत्री) ने कहा कि, अयोध्या फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बारे में, उनके परिवार के बारे में गलत टिप्पणी की जा रही है. जिस प्रकार से अराजकता फैलाई जा रही है. मैं मांग करता हूं कि अवधेश प्रसाद जी की सुरक्षा बढ़ाई जाए. उन्हें अच्छी सुरक्षा दी जाए जिससे अराजक तत्व लोग कोई घटना दुर्घटना न कर पाएं. अवधेश प्रसाद सीनियर लीडर हैं और उनकी सुरक्षा व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है. इसलिए मैं मांग करता हूं कि अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद की सुरक्षा के पक्के इंतजाम किए.

Live TV

Advertisement
Advertisement