सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए यूट्यूबर समय रैना द्वारा कनाडा में अपने लाइव शो के दौरान इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर की टिप्पणी पर संज्ञान लिया. रैना के यूट्यूब शो का एक वीडियो वायरल होने के बाद दोनों यूट्यूबर आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे.दोनों के खिलाफ अलग-अलग शहरों में कई FIR दर्ज की गई थीं.
कोर्ट ने समय रैना का बिना नाम लिए कहा, 'उनमें से एक ने कनाडा जाकर इस सब के बारे में बात की.' शीर्ष अदालत की ये टिप्पणी समय रैना द्वारा कनाडा में अपने शो के दौरान 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर मजाक करने के बाद आई है.
ओवर स्मार्ट बने रहे हैं ये युवा: कोर्ट
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, 'ये युवा ज्यादा ओवर स्मार्ट बने रहे हैं... उन्हें लगता है कि हम शायद पुरानी पीढ़ी के हो गए हैं... उनमें से एक कनाडा चला गया है और वहां उसने भाषण दिया है... वे नहीं जानते कि इस अदालत को क्या अधिकार प्राप्त है और क्या किया जा सकता है... हम नहीं चाहते, क्योंकि वे युवा हैं, हम समझते हैं.'
कनाडा के शो में रैना ने ली चुटकी
फरवरी में कॉमेडियन समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ एपिसोड के विवाद में आने के बाद अपने पहले शो में इस विवाद पर मज़ाक किया और दर्शकों को टिकट खरीदकर उनकी कानूनी फीस ‘चुकाने’ के लिए मजाकिया अंदाज में धन्यवाद दिया. एडमोंटन में अपने शो के दौरान रैना ने अपने कार्यक्रम में पूरे विवाद का मजाकिया अंदाज़ में जिक्र किया.
एक फैन शुभम दत्ता ने फेसबुक पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह हास्य अभिनेता, तनाव के बावजूद, दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे.
अपने एक्ट के दौरान समय ने चल रहे विवाद को लेकर मजाक किया. 'इस शो पर बहुत मौका आएगा, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत मजेदार कुछ बोल सकता हूं. पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई.' रैना ने अपने स्टैंड-अप शो का समापन इस पंक्ति के साथ किया, 'शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं.'
मिली पॉडकास्ट फिर शुरू करने की परमिशन
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज रणवीर इलाहाबादिया को अपना पॉडकास्ट, द रणवीर शो फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी, लेकिन कोर्ट ने ये सुनिश्चित करने को कहा कि इससे नैतिकता और शालीनता के सामान्य मानदंडों का उल्लंघन न हो.
अदालत ने आज आदेश दिया, 'फिलहाल याचिकाकर्ताओं को कोई भी शो प्रसारित करने से रोक दिया गया है. याचिकाकर्ता द्वारा ये दावा किए जाने के अधीन कि उनके पॉडकास्ट शो नैतिकता और शालीनता के वांछित मानकों को बनाए रखेंगे, ताकि किसी भी आयु वर्ग के दर्शक देख सकें, याचिकाकर्ता को रणवीर शो फिर से शुरू करने की अनुमति है.'
इससे पहले अदालत ने उन्हें कई शर्तों के साथ गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया था, जिसमें यह भी शामिल था कि वह किसी भी शो में उपस्थित नहीं हो सकेंगे.