scorecardresearch
 

संभल में शुरू हुआ चारमुखी कुएं का निर्माण, जनवरी 2025 में होगा यमतीर्थ का उद्घाटन

डॉ. पेनसिया ने बताया कि वंदन योजना के तहत यम तीर्थ, जिसे यमघंट तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है, के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. तीर्थ स्थल पर पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से जारी है और इसका उद्घाटन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा.

Advertisement
X
संभल में शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का एक दिन पहले ही शिलान्यास हुआ, अब अन्य तीर्थों का भी निर्माण कार्य शुरू
संभल में शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी का एक दिन पहले ही शिलान्यास हुआ, अब अन्य तीर्थों का भी निर्माण कार्य शुरू

संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेनसिया ने जानकारी दी कि नगर परिषद ने चतुर्मुख कुएं के पुनर्निर्माण और संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया है. इस पहल के तहत रविवार को जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी ऐतिहासिक कुंओं को संरक्षित करने के लिए परिषद द्वारा प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए सरकार से बजट प्राप्त किया जाएगा.

Advertisement

डॉ. पेनसिया ने बताया कि वंदन योजना के तहत यम तीर्थ, जिसे यमघंट तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है, के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है. तीर्थ स्थल पर पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से जारी है और इसका उद्घाटन जनवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से संभल के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा मिलेगा और तीर्थ स्थलों के संरक्षण से पर्यटन को भी बल मिलेगा. यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण और ऐतिहासिक धरोहरों के पुनरुद्धार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

शुक्रवार को रखी गई चौकी बनाने 
एक दिन पहले ही संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनने की शुरुआत हुई है. यहां शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने चौकी के भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए. इसी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं और मंदिर जाने से पहले यहां दीप जलाने आई हैं.

Advertisement

सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा चौकी का नाम
शुक्रवार को संभल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाए जाने का फैसला किया था. इसके तुरंत बाद चौकी की नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था. इसके लिए शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखकर भूमि पूजन कराया गया था. भूमि पूजन के बाद चौकी बनाए जाने का काम शुरू हो गया था. इस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement