scorecardresearch
 

संभल में दरगाह और वक्फ की जमीन पर कब्जे का मामला, DM ने जांच के आदेश दिए

अधिकारियों ने बताया कि जांच न सिर्फ वित्तीय अनियमितताओं पर केंद्रित होगी, बल्कि इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि जिस जमीन पर दरगाह स्थित है, क्या वह वक्फ की संपत्ति है या नहीं, जैसा कि दावा किया गया है.

Advertisement
X
संभल में पुलिस टीम की तस्वीर
संभल में पुलिस टीम की तस्वीर

संभल के जिला प्रशासन ने चंदौसी के दादा मौजमिया शाह की दर्गाह संबंधित वित्तीय अनियमितताओं और भूमि अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए हैं. वक्फ भूमि पर बनी इस दर्गाह को लेकर आरोप है कि इस पर शाहिद मियां ने कब्जा किया है, और एक अनधिकृत मेडिकल क्लीनिक चला रहे हैं. जांच में वित्तीय लेनदेन और भूमि का वक्फ रिकॉर्ड में न होना मुख्य फोकस रहेगा.

Advertisement

संभल के चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खंड के जनैता गांव पंचायत में स्थित दादा मौजमिया शाह की दर्गाह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और जमीन अतिक्रमण की शिकायतें सामने आई हैं. शिकायतकर्ता जावेद ने आरोप लगाया है कि वक्फ की जमीन पर बनी इस दर्गाह को शाहिद मियां ने कब्जा कर रखा है और वह इसका गलत तरीके से फायदा उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या नए कानून से छिन गया है संभल की जामा मस्जिद पर वक्फ का दावा? ओवैसी बोले- मैंने तो पहले ही कहा था

2019 से जमीन का नहीं कोई मुतवल्ली!

पुलिस में की गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि वहां एक अनधिकृत मेडिकल क्लीनिक चलाया जा रहा है, जिससे अवैध कमाई हो रही है. वक्फ की जमीन का 2019 से कोई मुतवल्ली नहीं है और कहा जा रहा है कि इस जमीन पर विवाद चल रहा है.

Advertisement

चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में इस संपत्ति को वक्फ की जमीन के रूप में दर्ज नहीं किया गया है. तहसीलदार ने कहा कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य वित्तीय लेनदेन और वक्फ की जमीन के दावे की वास्तविकता को जांचना है.

यह भी पढ़ें: एक के बाद एक संगीन आरोप, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार... क्या संभल सांसद बर्क हैं योगी के लिए नए 'आज़म खान'?

शाहिद मियां ने पेश किए कुछ दस्तावेज

जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंशीया द्वारा इस जांच के आदेश के बाद, शाहिद मियां से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा गया है, जिनमें से कुछ दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं. अन्य दस्तावेज भी सबमिट करने के लिए कहा गया है, ताकि यह तय हो सके कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद की सच्चाई क्या है.

Live TV

Advertisement
Advertisement