scorecardresearch
 

आर्यन खान ड्रग्स केस: समीर वानखेड़े, कैसे सबसे बड़ा हीरो विलेन बन गया?

आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े समेत कुछ अफसरों पर विजिलेंस जांच बैठाई थी. एनसीबी की इसी विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने समीर वानखेड़े समेत एनसीबी के कुछ अफसरों पर FIR दर्ज की है. आरोप हैं कि समीर आर्यन के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बना रहे थे. सीबीआई ने हाल ही में समीर वानखेड़े के घर पर छापेमारी भी की है.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)
समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)

2 अक्टूबर 2021 को  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स केस में एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज से गिरफ्तार किया था. एनसीबी की इस कार्रवाई के बाद देशभर में एक एनसीबी अधिकारी का नाम सबकी जुबान पर चढ़ गया था, ये नाम था... समीर वानखेड़े.

समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में छापेमारी की गई थी. इसमें आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इतना ही नहीं वानखेडे़ ही वह अधिकारी थे, जिन्होंने एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच की थी. तब कई बड़े-बड़े सितारों को NCB दफ्तर के चक्कर काटने पड़े थे. ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते तब समीर वानखेड़े को NCB का 'सिंघम' तक कहा गया था. लेकिन अब वानखेड़े पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.

आरोप है कि एफआईआर से पता चला है कि ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में 25 करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग की जा रही थी. आइए जानते हैं कि कैसे NCB का हीरो सबसे बड़ा विलेन बन गया...

Advertisement

कौन हैं समीर वानखेडे़?

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े IRS यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 2008 बैच के ऑफिसर हैं. भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी. उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े भी पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. समीर वानखेड़े की छवि एक तेजतर्रार अफसर की रही है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले दो सालों के अंदर करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया. लेकिन अब समीर वानखेड़े विवादों में आ गए हैं. 

आर्यन केस में वानखेड़े पर क्या हैं आरोप?

- दरअसल, आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद समीर वानखेड़े की भूमिका पर सवाल उठे थे. इसके बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े समेत कुछ अफसरों पर विजिलेंस जांच बैठाई थी. एनसीबी की इसी विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने समीर वानखेड़े समेत एनसीबी के कुछ अफसरों पर FIR दर्ज की है.

Advertisement

- सीबीआई ने हाल ही में समीर वानखेड़े के ठिकानों पर छापेमारी भी की. एफआईआर से पता चला है कि ड्रग्स मामले में आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग की जा रही थी. आरोप है कि गवाह किरण गोसावी, आर्यन खान के पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बना रहा थे. गोसावी तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख खान से करोड़ों रुपये वसूलने की फिराक में था. 

कब कब चर्चा में आए वानखेडे़?

- एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान समीर वानखेड़े ने अपनी कार्रवाइयों से बॉलीवुड में खलबली मचा दी. उनकी जांच की वजह से रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार हुई और दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े-बड़े सितारों को NCB दफ्तर के चक्कर काटने पड़े. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी वानखेड़े ने ड्रग्स से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया था.

- 14 जुलाई 2011 को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी के रूप में समीर वानखेड़े ने बॉलिवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को रोक लिया था. शाहरुख खान यूरोप से छुट्टियां मनाकर लौटे थे और उनके साथ बड़ी तादात में बैग्स थे. पूछताछ के बाद समीर वानखेड़े ने ज्यादा बैग्स के लिए डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना ठोका था. 

Advertisement

- इसी तरह साल 2011 में समीर वानखेड़े ने सोने से बनी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कस्टम ड्यूटी वसूलने के बाद ही एयरपोर्ट से जाने दिया. इसके दो साल बाद 2013 में समीर वानखेड़े ने बतौर कस्टम अधिकारी सिंगर मीका सिंह को तय मात्रा से ज्यादा फॉरेन करंसी के साथ पकड़ा था.

 
जब नवाब मलिक ने वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए थे. मलिक ने आरोप लगाया था कि वानखेड़े ने सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा कर IRS की नौकरी हासिल की. उन्होंने दावा किया था कि वानखेड़े ने धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म को अपनाया. ऐसे में उन्हें आरक्षण नहीं मिल सकता था. उन्होंने वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा और तस्वीर भी शेयर की थी.

इतना ही नहीं मलिक ने कहा था कि अगर समीर वानखेड़े पैदाइशी हिंदू दलित थे तो धर्म बदलने के बाद वो अनुसूचित जाति के आरक्षण का फायदा नहीं ले सकते. वजह ये कि संविधान के मुताबिक धर्म बदलकर मुस्लिम या ईसाई धर्म अपनाने वालों को आरक्षण नहीं मिलता. उनके बर्थ सर्टिफिकेट में उनका धर्म मुस्लिम लिखा है और मलिक का दावा है कि ये सर्टिफिकेट असली है.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement