scorecardresearch
 

समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए NCB की 5 सदस्यीय टीम कल जाएगी मुंबई

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की 5 सदस्यीय टीम बुधवार को मुंबई पहुंचेगी. इस टीम की अगुवाई डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी टीम
  • टीम की अगुवाई डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की 5 सदस्यीय टीम बुधवार को मुंबई पहुंचेगी. इस टीम की अगुवाई डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे. टीम में डीडीजी के अलावा जोनल डायरेक्टर लेवल के अधिकारी शामिल हैं. 5 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होगी. 

Advertisement

बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इस मामले के गवाह प्रभाकर सेल के रिश्वत के आरोप के बाद एनसीबी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ ही जांच शुरू कर दी है.

इस बीच सोमवार को समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे और एनसीबी डायरेक्टर से मिले. वहीं, समीर वानखेड़े ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कभी कुछ गलत नहीं किया, वो किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.

मंत्री ने 26 आरोपों वाली एक चिट्ठी की सार्वजनिक

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एक तरफ जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ इस केस की जांच के अहम किरदार NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी घेरे में आ गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक, मानो उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. 
 
नवाब मलिक ने मंगलवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए. मंत्री ने 26 आरोपों वाली एक चिट्ठी भी सार्वजनिक की. नवाब मलिक का दावा है कि ये चिट्ठी एनसीबी के ही एक अधिकारी ने उन्हें दी है जिसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ संगीन आरोप हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement