scorecardresearch
 

Nawab Malik vs Sameer Wankhede: नवाब मलिक के समीर वानखेड़े पर 26 वार, बचाव में आया पूरा परिवार

Sameer Wankhede family: आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस का मामला अब एक मंत्री और जांच अधिकारी के टकराव तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर गंभीर इल्जाम लगा रहे हैं. अब समीर वानखेड़े का परिवार उनके बचाव में उतर आया है.

Advertisement
X
समीर वानखेड़े की पत्नी और बहन
समीर वानखेड़े की पत्नी और बहन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समीर वानखेड़े की जाति को लेकर विवाद
  • नवाब मलिक ने कहा- एक दलित का हक छीना
  • समीर वानखेड़े के परिवार ने किया बचाव

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एक तरफ जहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ इस केस की जांच के अहम किरदार NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी घेरे में आ गए हैं. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक, मानो उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. 
 
नवाब मलिक ने मंगलवार को भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए. मंत्री ने 26 आरोपों वाली एक चिट्ठी भी सार्वजनिक की. नवाब मलिक का दावा है कि ये चिट्ठी एनसीबी के ही एक अधिकारी ने उन्हें दी है जिसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ संगीन आरोप हैं.

Advertisement

26 इल्जामों की इस लिस्ट में कहा गया है कि केस नंबर 03/2021 में समीर खान को झूठे केस में अरेस्ट करके 200 किलो तंबाकू को गांजा दिखाकर गलत तरीके से केस बनाया गया और वित्तीय लेन-देन का आरोप लगाकर NDPS की धारा 27ए का दुरुपयोग किया गया. 

बता दें कि ये समीर खान नवाब मलिक के दामाद हैं और एनसीबी उन्हें पकड़ चुकी है. समीर खान जमानत पर बाहर आ चुके हैं. नवाब मलिक ने इस चिट्ठी को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. नीचे इस चिट्ठी में लगाए गए सभी आरोपों को पढ़ें.

चिट्ठी में इल्जाम है कि कैसे झूठे मामलों में वानखेड़े बेगुनाहों को फंसाते हैं. नवाब मलिक के हमलों की धार तेज होती देख अब समीर वानखेड़े के बचाव में उनका परिवार भी उतर आया है. 

Advertisement

नवाब मलिक के आरोपों को लेकर  समीर वानखेड़े के बचाव में उनती पत्नी क्रांति रेडकर और बहन यास्मीन भी मीडिया के सामने आईं. उन्होंने समीर के पिता का जाति सर्टिफिकेट जारी कर नवाब मलिक के आरोपों को झूठा करार दिया.

नवाब मलिक ने क्या कहा

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया है कि NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी पाई है. नवाब मलिक ने ये भी कहा कि ये मामला जल्द ही स्क्रूटनी कमेटी के पास जाएगा और सच्चाई देश के सामने आएगी. मलिक ने समीर वानखेड़े को निशाना बनाते हुए कहा कि जिस दलित भाई का हक इन्होंने छीना था, उन्हें मिलेगा, इनके ऊपर कानून के तहत कार्रवाई होगी. 

इसके साथ ही नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि अगर मेरे द्वारा जारी सर्टिफिकेट नकली है, तो वो सामने आएं या उनका परिवार आकर असली सर्टिफिकेट दिखाएं. 

सामने आया वानखेड़े का परिवार

नवाब मलिक की इस चुनौती के बाद समीर वानखेड़े का परिवार भी सामने आया. समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और बहन यास्मीन वानखेड़े ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बाकायदा कई सर्टिफिकेट भी जारी किए गए. इस दौरान क्रांति ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लीजिए. उनकी कास्ट ऑरिजनल है. कोई एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव नहीं बनवा सकता. मेरे ससुर असली सर्टिफिकेट दिखा चुके हैं, हम रोज-रोज ये सहन नहीं करेंगे और सफाई नहीं देंगे. मेरा पति झूठा नहीं है. 

Advertisement

क्रांति ने ये भी कहा कि हमें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया है क्योंकि जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर एनसीबी से समीर को हटाया जाता है तो इससे कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. 

समीर की बहन ने भी नवाब मलिक को दिया जवाब

समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने कहा कि अगर नवाब मलिक के पास ऐसे दस्तावेज हैं तो वे कोर्ट क्यों नहीं जाते? वो मीडिया के सामने समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं. हम कोर्ट में उनका जवाब देंगे. 

यास्मीन ने ये भी कहा कि वो (नवाब मलिक) समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट क्यों तलाश रहे हैं, तुम होते कौन हो? यास्मीन ने ये भी कहा कि हमने सरकारी दस्तावेज दिखाए हैं, जो सबकुछ है. इसके अलावा हम कैसे साबित कर सकते हैं? उन्होंने भरोसा जताया कि समीर वानखेड़े इस सबसे बाहर आ जाएंगे. 

पिता भी कर चुके हैं बचाव

आजतक से बात करते हुए समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े भी नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दे चुके हैं. ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा है कि वह सर्टिफिकेट ही फर्जी है, यह डुप्लीकेट है, छेड़छाड़ करके उस सर्टिफिकेट को बनाया गया है. समीर वानखेड़े के पिता ने कहा, ''जबसे मैं पैदा हुआ हूं तब से मेरा नाम ज्ञानदेव ही है. किसी को मेरा नाम दाऊद नहीं पता है. यह सबकुछ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक करवा रहे हैं. मेरे पूरे परिवार पर कभी भी कोई इल्जाम नहीं लगे हैं.''

Advertisement

कुल मिलाकर एक तरफ नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो दूसरी तरफ क्रूज ड्रग्स केस के एक चश्मदीद प्रभाकर शैल ने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील में समीर वानखेड़े का हाथ बताकर भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस डील के आरोपों को लेकर NCB जांच बिठा चुकी है. अब देखना है कि ये लड़ाई कहां तक जाती है. 


 

Advertisement
Advertisement