सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में ईडी अधिकारियों पर हमला करने के लिए बशीरहाट के एसपी डॉ. हुसैन मेहदी रहमान को नोटिस जारी किया है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें नोटिस जारी कर ईडी अधिकारियों पर हमले के दो मामलों से जुड़े दस्तावेज तुरंत पेश करने की मांग की गई है.
यह नोटिस सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया गया है. इस मामले में फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने मामले से संबंधित सभी दस्तावेजों को जांच अधिकारी के समक्ष पेश करने को कहा है.
5 जनवरी को हुआ था ईडी टीम पर हमला
इसी साल 5 जनवरी को ईडी की टीम जब संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के यहां छापेमारी करने गई थी, तब उस पर हमला हो गया था. इस हमले में ईडी के तीन अफसर घायल हो गए थे.
ईडी की टीम पश्चिम बंगाल के कथित राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में छापेमारी करने गई थी. इस घटना के बाद ही शाहजहां शेख फरार हो गया था. हालांकि, संदेशखाली में महिलाओं के यौन शोषण की बात सामने आने पर हाईकोर्ट के निर्देश पर शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया था.