संदेशखाली के एक TMC कार्यकर्ता को कथित तौर पर एक किशोरी लड़की से छेड़छाड़ करने के बाद शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके के टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. लड़की की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, शुक्रवार की रात आरोपी इलाके के एक गांव में उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की.
कक्षा 8 की छात्रा है पीड़िता
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लड़की कक्षा 8 की छात्रा है. वह किसी तरह से भागने में सफल रही और मदद के लिए चिल्लाने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य और पड़ोसी बाहर आ गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक लोग बाहर आते आरोपी भागने में सफल रहा. आरोपी की उम्र 20 साल बताई जा रही है. आरोपी के पिता ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है, क्योंकि वे टीएमसी समर्थक थे.
'हम TMC समर्थक इसलिए फंसाया जा रहा'
पिता ने कहा, लड़की के परिवार के सदस्य बीजेपी समर्थक हैं. वे हम पर पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डाल रहे हैं. चूंकि हमने उनके आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए मेरे बेटे पर यह गंदा आरोप लगाया गया. बशीरहाट जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित, नदी तटीय संदेशखाली क्षेत्र गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों के चलते चर्चा में है.