scorecardresearch
 

सैनिटाइजर के जरिए चूल्हा जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा बच्चा, मौत

उसने एक सैनिटाइजर के जरिए चूल्हे को जलाने की कोशिश की. अब जब वो ऐसा कर रहा था, तब सैनिटाइजर गलती से उसके ऊपर ही गिर गया और वो आग में बुरी तरह झुलस गया.

Advertisement
X
सैनिटाइजर से लगी आग, बच्चे की मौत ( गैटी इमेज)
सैनिटाइजर से लगी आग, बच्चे की मौत ( गैटी इमेज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैनिटाइजर से लगी आग, बच्चे की मौत
  • एक्सपेरिमेंट करना पड़ गया भारी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सैनिटाइजर की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि मौत की वजह तो आग से जलना रहा, लेकिन जरिया एक सैनिटाइजर बना. ये मामला तमिलनाडु के त्रिची का है जहां पर एक बच्चे का सैनिटाइजर से एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ गया. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया.

Advertisement

सैनिटाइजर से लगी आग, मौत

बताया गया है कि श्रीसम नाम का बच्चा अपने दोस्तों संग खेल रहा था. अब क्योंकि गांव में चूल्हे पर खाना बनाने का चलन है, ऐसे में वो बच्चा भी अपने दोस्तों संग एक चूल्हा बनाने की कोशिश कर रहा था. अब चूल्हा बना भी लिया गया और सभी जरूरी सामाग्री का भी इंतजाम कर लिया गया. इसके बाद चूल्हे को जलाने की बारी थी. अब यहां पर श्रीसम ने किया सबसे खतरनाक एक्सपेरिमेंट. उसने एक सैनिटाइजर के जरिए चूल्हे को जलाने की कोशिश की. अब जब वो ऐसा कर रहा था, तब सैनिटाइजर गलती से उसके ऊपर ही गिर गया और वो आग में बुरी तरह झुलस गया.

गांव वालों में दहशत

परिवार को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत पास के अस्पताल में ले जाने का फैसला किया. बच्चे को अस्पताल पहुंचा भी दिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. बताया गया कि बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था, जिस वजह से उसका बचना मुश्किल था. इस घटना के बाद से गांव वालों में दहशत है और मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

वहीं इस घटना ने फिर इस बात को साबित कर दिया है कि सैनिटाइजर जैसी चीजों से बच्चों को नहीं खेलना चाहिए. थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है. त्रिची में भी यहीं देखने को मिला जब सैनिटाइजर से आग लगाने की कोशिश की गई.

Advertisement
Advertisement