scorecardresearch
 

'अभी हम कह रहे घोटाला हुआ, करोड़ों का घोटाला...', संजय सिंह ने दी जांच की चुनौती

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है और राहुल गांधी को नोटिस के लिए दिल्ली पुलिस को भी घेरा है. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की बात को संज्ञान में ले रही जो सभा में बोली गई. दिल्ली पुलिस हमारी नहीं सुन रही है. 

Advertisement
X
संजय सिंह (फाइल फोटो)
संजय सिंह (फाइल फोटो)

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सियासी संग्राम छिड़ा है. पक्ष-विपक्ष के हंगामे के कारण संसद ठप है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई पीड़ितों के अपनी व्यथा-कथा शेयर करने का दावा करते हुए श्रीनगर में कहा था कि उनसे बहुत सी महिलाओं ने यौन शोषण की शिकायत की. राहुल के इस बयान को लेकर दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस देकर उन महिलाओं के संबंध में जानकारी मांगी है. वहीं, कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए पूछा है कि अब तक किसी राजनीतिक अभियान को लेकर 40 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद इस तरह के सवाल नहीं किए गए. राहुल गांधी को अब इस मुद्दे पर दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का साथ भी मिल गया है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद राहुल गांधी के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस को जमकर घेरा. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस राहुल गांधी की बात को संज्ञान में ले रही है जो सभा में बोली गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेघालय में जो कहा, उसकी जांच कीजिए. ईडी, सीबीआई से हम कह रहे हैं.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस अब जगी है. उन्होंने कहा कि अभी हम लोग कह रहे हैं कि घोटाला हुआ, करोड़ों का घोटाला हुआ. संजय सिंह ने कहा कि आप यहां आकर इसकी जांच करा लीजिए. हमको ले जाइए. उन्होंने अडानी मुद्दे को लेकर संजय सिंह ने पीएम मोदी पर भी जमकर वार किए. संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के नहीं, अडानी के प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी की मदद के लिए प्रधानमंत्री हर चीज कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि हम सभी रैलियों में कह रहे हैं कि यहां भ्रष्टाचार है लेकिन दिल्ली पुलिस हमारी बात नहीं सुन रही. वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं. सरकार इससे क्यों डर रही है.

संसद में जो हो रहा, वह पीएम के इशारे पर

प्रमोद तिवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 13 मार्च से संसद में जो हो रहा है, वह प्रधानमंत्री के इशारे पर हो रहा. अडानी देश को लूट रहा है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम अडानी का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जिस तरह से कल राहुल गांधी के घर पहुंची, वह गैरकानूनी था. समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार जेपीसी नहीं बना रही क्योंकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Advertisement

चल रहा अडानी ग्रुप बचाओ आंदोलन

भारत राष्ट्र समिति (BRS) सांसद केशव राव ने कहा कि संसद सत्र के पहले दिन से हम जांच की मांग उठा रहे हैं लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही. उन्होंने कहा कि हम एक जांच चाहते हैं. केशव राव ने कहा कि जब तक जांच नहीं होती, हम अपनी मांग पर अड़े रहेंगे. उद्धव ठाकरे की पार्टी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जनवरी से ही अडानी ग्रुप को बचाओ आंदोलन चल रहा है.   

उन्होंने कहा कि अब ईडी और सीबीआई विपक्षी नेताओं के पीछे पड़े हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हम विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है लेकिन जो वास्तव में संसद सत्र की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं, उनको बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया जा रहा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी के बयान पर सत्तापक्ष की ओर से संसद के दोनों सदनों में लगातार हंगामा और नारेबाजी की जा रही है जिसकी वजह से बजट सत्र के दूसरे चरण के छह दिन कार्यवाही नहीं चल सकी है.

 

Advertisement
Advertisement