आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शराब घोटाले में 6 महीने बाद जेल से रिहाई मिल गई है. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेल से रिहाई के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से भी मुलाकात की.
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. इसके बाद वह बुधवार शाम को उन्हें तिहाड़ जेल से रिहाई कर दिया. रिहाई के बाद संजय ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और फिर उन्होंने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिस पर सुनीता केजरीवाल ने उन्हें गले लगा लिया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनीता सिंह और बेटी इशिता भी मौजूद थी.
सिसोदिया की पत्नी से भी की मुलाकात
इसके बाद संजय सिंह शराब घोटाले में आरोपी आप नेता मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया से मिलने पहुंचे. इसके बाद वह अपने नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर पहुंचे.
उन्होंने कार्यकर्ता को संबोधित कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर रखा गया है. ये जश्न नहीं संघर्ष का समय है. जेल के ताले टूटेंगे, हमारे सारे नेता छूटेंगे.
इन पांच शर्त में मिल संजय सिंह को जमानत