scorecardresearch
 

संजीव सहरावत ने संगीत सोम को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस, कहा- सबूतों के साथ जवाब दें वरना...

बीजेपी नेता संगीत सोम ने हाल ही में संजीव बालयान और संजीव सहरावत पर विदेशों में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद संजीव सहरावत ने संगीत सोम को मानहानि का नोटिस भेजा है, संजीव सहरावत ने कहा कि संगीत सोम की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

Advertisement
X
संगीत सोम (फाइल फोटो- पीटीआई)
संगीत सोम (फाइल फोटो- पीटीआई)

बीजेपी नेता संगीत सोम ने हाल ही में संजीव बालयान और संजीव सहरावत पर विदेशों में जमीनों की खरीद-फरोख्त का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद संजीव सहरावत ने संगीत सोम को 10 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है, इसमें कहा गया कि संगीत सोम या तो सबूतों के साथ जवाब दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Advertisement

संजीव सहरावत ने मानहानि का ये नोटिस गुरुग्राम के कोर्ट में प्रक्टिस कर रहे एडवोकेट सहदेव बेनीवाल की तरफ से भेजा गया है. संजीव सहरावत ने कहा कि संगीत सोम की ओर से लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि मेरे एडवोकेट सहदेव बेनीवाल ने संगीत सोम को 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि या तो आरोपों के सबूत पेश करें या कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. 

संजीव सहरावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि पूर्व विधायक संगीत सोम ने मुझ पर आरोप लगाए थे कि मैंने यानी संजीव सहरावत ने डॉ. संजीव बालयान को ऑस्ट्रेलिया में जमीन दिलाई है. और मैं उस रजिस्ट्री में बतौर गवाह भी हूं, जबकि ये आरोप पूरी तरह से निराधार है. इसी वजह से हमने संगीत सोम को मानहानि का नोटिस जारी किया है. 

Advertisement

संजीव सहरावत ने वीडियो जारी कर संगीत सोम पर आरोप लगाए कि ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले संगीत सोम ने गौकशी और हिमाचल में शराब का कारोबार कर धन अर्जित किया है, इसकी भी व्यापक जांच की जानी चाहिए. संजीव सहरावत ने कहा कि जांच में अगर मैं दोषी पाया गया तो कटघरे में खड़ा रहूंगा, वरना संगीत सोम को माफी मांगनी होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement