देशभर में आज संत रविदास जयंती मनाई जा रही है. उनकी 645वीं जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में स्थित उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर में बने मंदिर पहुंचे. मंदिर पहुंचकर सीएम चन्नी ने माथा टेका और वहां मौजूद गुरु निरंजन दास से आशीर्वाद लिया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर लंगर चखा.
संत रविदास मंदिर पहुंचकर लंगर चखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां हॉल, उपवन का निर्माण, और सदगुरु की कृपा से काम तेजी से चला रहा है. सदगुरु का रास्ता सामाजिक समरसता के लिए जरूरी है, उसपर सबको चलना चाहिए. मैंने लंगर चखा और गुरुओं से मुलाकात की. बीजेपी विकास का काम लगातार जारी रखेगी.
वहीं, संत रविदास जयंती पर आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि संत रविदास ने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी में रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगी. करीब 11 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रविदास मंदिर आएंगे.
वाराणसी में चन्नी ने क्या कहा
मंदिर के दर्शन करने के बाद सीएम चन्नी ने कहा, 'आज गुरु रविदासजी का जन्मदिन है. मैं गुरु का आशीर्वाद लेने वाराणसी आया हूं. पूरे जगत को, सभी को इस दिन की शुभकामनाएं. हम हमेशा सरबत (सभी) का भला मांगते हैं. यही मांग मैंने आज की है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष उन पर दलित राजनीति का आरोप लगा रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं अपने गुरु के घर आया हूं. किसी को इसमें भी राजनीति नजर आती है तो आती रहे.
Uttar Pradesh | Punjab CM Charanjit Singh Channi offers prayers at Ravidas Temple in Varanasi on the occasion of Ravidas Jayanti pic.twitter.com/BrbpiLbdKx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
कैप्टन के निशाने पर किया पलटवार
पंजाब सीएम चन्नी की गरीबी पर सवाल उठाते हुए पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा था कि चन्नी के पास तो उनसे भी ज्यादा प्रॉपर्टी है. इस पर सीएम चन्नी ने कहा कि कैप्टन चाहें तो मुझसे प्रॉपर्टी एक्सचेंज कर लें. या फिर अपनी पूरी प्रॉपर्टी का दसवां या सौवां हिस्सा ही मुझे दे दें. उनसे यह भी पूछा गया कि कैप्टन दावा करते हैं कि उन्होंने 40 विधायकों की लिस्ट सोनिया गांधी को सौंपी थी. अगर उन पर एक्शन ले लिया जाता तो पंजाब में पूरी कांग्रेस पार्टी ही खत्म हो गई होती. इस पर सीएम चन्नी ने कहा कि हम तो खत्म नहीं हुए. चरणजीत सिंह चन्नी से जब पूछा गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संत रविदास जयंती पर राजधानी में छुट्टी घोषित कर दी है तो उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले से ही इस दिन सरकारी छुट्टी होती है. केजरीवाल तो बस लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते रहते हैं.
आप नेता संजय सिंह भी पहुंचे संत रविदास मंदिर
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी बुधवार को वाराणसी में संत रविदास मंदिर मत्था टेकने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान अपनी जाति नहीं, बल्कि अपने कर्म से छोटा या बड़ा होता है. संत रविदास के इसी संदेश को लेकर मैं आज मत्था टेकने आया हूं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल दलित समाज और सभी लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां आना राजनीति का प्रश्न नहीं श्रद्धा और संत रविदास के विचारों को अपनाने का संदर्भ है. पंजाब चुनाव को लेकर संजय सिंह ने कहा कि पंजाब की जनता अपने वोट की ताकत से आप की सरकार बनाएगी.
बता दें कि रविदास जयंती की वजह से पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख भी बदली गई. पहले यहां 14 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन सभी दलों ने चुनाव आयोग से तारीख बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद 20 फरवरी को मतदान की घोषणा की गई. दरअसल, रविदास जयंती पर पंजाब से बड़ी संख्या में लोग वाराणसी जाते हैं, जिसे देखते हुए ये मांग की गई थी.