Indian Coast Guard (ICG) Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड ने 01/2022 बैच के लिए नाविक (सामान्य ड्यूटी), नाविक (घरेलू शाखा) और यांत्रिक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आईसीजी डीबी जीडी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. joinindiancoastguard.gov.in पर 16 जुलाई 2021 को या उससे पहले आवेदन किया जा सकता है.
विभिन्न शाखा के तहत कुल 350 रिक्तियां उपलब्ध हैं. नविक (सामान्य ड्यूटी) और यांत्रिक के लिए बेसिक ट्रेनिंग फरवरी 2022 में और नविक (घरेलू शाखा) अप्रैल 2022 में आईएनएस चिल्का में शुरू होगा.
महत्वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख: 02 जुलाई 2021 सुबह 10 बजे से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 16 जुलाई 2021 शाम 6 बजे तक
आईसीजी एडमिट कार्ड तारीख 2021 - परीक्षा से 02-03 दिन पहले
पद विवरण
नाविक (सामान्य ड्यूटी) - 260 पद
नाविक (घरेलू शाखा) - 50 पद
यंत्रिक (मैकेनिकल) - 20 पद
यंत्रिक (इलेक्ट्रिकल) - 13 पद
यंत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 07 पद
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता
नविक (जनरल ड्यूटी) - उम्मीदवार काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं पास होनी चाहिए.
नविक (घरेलू शाखा) - काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास.
यांत्रिक- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार (रेडियो / पावर) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो.