scorecardresearch
 

महिला सरपंच को नहीं मिला विकास कार्य का पैसा, कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह की कोशिश

तेलंगाना में विकास कार्य का पैसा नहीं मिलने पर एक महिला सरपंच ने पति के साथ कलेक्टर ऑफिस के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला सरपंच ने बताया कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपये लेकर क्षेत्र में विकास का कार्य किया था लेकिन उसका बिल क्लियर नहीं किया जा रहा है. महिला ने बताया कि कर्ज ब्याज सहित तीन करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.

Advertisement
X
महिला सरपंच ने की खुदकुशी की कोशिश
महिला सरपंच ने की खुदकुशी की कोशिश

तेलंगाना की एक महिला सरपंच ने अपने पति के साथ निजामाबाद में कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला सरपंच की पहचान एस. वाणी और उनके पति की पहचान एस. तिरुपति के रूप में हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पिछले चार सालों से लंबित बिलों को जारी नहीं करने की वजह से महिला सरपंच परेशान थी. इसके लिए सरपंच ने अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए ज्वलनशील तेल से आत्मदाह करने का प्रयास किया. महिला सरपंच ने बीआरएस विधायक जीवन रेड्डी पर बिल जारी नहीं करने का आरोप लगाया है.

सरपंच एस वाणी ने कहा, "हमने उधार लेकर विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और अब बकाया राशि ब्याज सहित 3 करोड़ हो गई है. उप-सरपंच माडा रवि बिलों को मंजूरी देने में सहयोग नहीं कर रहे हैं.''

महिला ने आरोप लगाया कि विधायक जीवन रेड्डी सहयोग नहीं कर रहे हैं. महिला सरपंच ने कहा कि हमें नहीं पता कि क्या करना है, हमें कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने के लिए मजबूर किया गया है.

Advertisement

हालांकि वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने महिला सरपंच और उसके पति को आत्मदाह करने से रोक लिया.

 

Advertisement
Advertisement