scorecardresearch
 

'दोषियों पर तुरंत करें कार्रवाई', सतनाम सिंह की मौत पर भारत ने इटली से की अपील

इटली में भारी मशीन से हाथ कट जाने के बाद भारतीय कृषि मजदूर सतनाम सिंह को उसके एंप्लॉयर ने सड़क पर छोड़ दिया था. शरीर से बहुत ज्यादा खून बह जाने की वजह से बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई. भारत ने इस संबंध में इटली से जिम्मेदार लोगों पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है.

Advertisement
X
सतनाम सिंह (Photo: @davidefaraone/X)
सतनाम सिंह (Photo: @davidefaraone/X)

भारत ने इटली से भारतीय मजदूर सतनाम सिंह की मौत पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की अपील की है. भारी कृषि मशीन से उसका हाथ कट जाने के बाद उसके एंप्लॉयर ने उसे बिना मदद के सड़क पर ही छोड़ दिया था, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

भारतीय अधिकारी मुक्तेश परदेशी ने इटली की अधिकारी लुइगी मारिया से सतनाम सिंह की मौत पर बातचीत की. उन्होंने भारतीय मजदूर की मौत पर भारत की "गहरी चिंता" से उन्हें अवगत कराया. इटली स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: लेदर जैकेट, बॉब कट बाल और धाकड़ चाल..., इटली की PM मेलोनी का पुराना वीडियो वायरल, मिले शानदार कमेंट

भारतीय अधिकारी ने मजदूर सतनाम सिंह के दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की. भारतीय दूतावास ने कहा, "दूतावास सतनाम सिंह के परिवार के साथ कॉन्सुलर मदद और पार्थिव शरीर को भेजना के लिए संपर्क में है."

पीएम मेलोनी ने भी मजदूर की मौत पर जताई चिंता

यूरोपीय काउंसिल से पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉयोर्जिया मेलोनी ने भी बुधवार को सतनाम सिंह की "अमानवीय मौत" पर गहरी चिंता जताई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मेलोनी ने भारतीय मजदूर सतनाम सिंह की मौत को याद किया तो चैंबर में मौजूद सभी प्रतिनिधि खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे.

Advertisement

चैंबर में मौजूद एक मंत्री ने बाद में प्रधानमंत्री मेलोनी से कहा, "मैंने (सतनाम सिंह के) परिवार के लिए वीजा मांगा था." इसपर पीएम मेलोनी ने उन्हें "शाबाश" कहकर जवाब दिया. पिछले हफ्ते, मेलोनी ने कहा था, "ये (मजदूर की मौत) अमानवीय है जो इतालवी लोगों के नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि इस बर्बरता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें: सड़क से लेकर संसद तक हंगामा... जानें- कैसे इटली में भारतीय नागरिक की मौत पर मचा बवाल

सतनाम सिंह का भारी मशीन से कट गया था हाथ

सतनाम सिंह को उसके एंप्लॉयर ने इटली के शहर लातिना में स्ट्रॉबेरी रैपिंग मशीन से हाथ कट जाने के बाद सड़क पर छोड़ दिया था. पिछले सप्ताह "बहुत ज्यादा खून बहने" की वजह से उसकी मौत हो गई. स्थानीय मीडिया में इस घटना की खबरें छपी थी.

सतनाम सिंह को हालांकि, बाद में रोम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दो दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारतीय मजदूर की मौत बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement