scorecardresearch
 

सऊदी अरब ने कोरोना के कारण भारत से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर लगाया बैन

मंगलवार को जारी एक सर्कुलर में सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (जीएसीए) ने कहा कि भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना से आने और जाने वाले फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया गया है.

Advertisement
X
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में यात्री (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार में यात्री (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में 56 लाख से अधिक कुल कंफर्म केस
  • कोरोना को देखते हुए सऊदी अरब का फैसला
  • भारत से आने और जाने वाली फ्लाइट्स बैन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सऊदी अरब ने मंगलवार से भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंगलवार को जारी एक सर्कुलर में सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (जीएसीए) ने कहा कि भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना से आने और जाने वाले फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया गया है.

Advertisement

हालांकि, इस बैन से राहत उन यात्रियों को मिलेगी, जिनके पास आधिकारिक सरकारी निमंत्रण हैं. इसके साथ ही वंदे भारत मिशन के तहत भारतीय वापस आ सकेंगे, लेकिन कोई भी भारतीय सऊदी न जा सकेगा.

जीएसीए सर्कुलर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगाया गया है. सऊदी अरब के हवाई अड्डों से संचालित होने वाली सभी एयरलाइनों और चार्टर्ड उड़ान कंपनियों को सर्कुलर भेज दिया गया है.

पांच दिन पहले, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा था कि दुबई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (DCAA) ने 28 अगस्त और 4 सितंबर को दो यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव प्रमाणपत्र के साथ लाने के लिए अपनी उड़ानों को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया था. दुबई संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है.

Advertisement

कोरोना के कारण 23 मार्च से भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर बैन लगा दिया था. हालांकि, भारत और सऊदी अरब के बीच 6 मई से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों भारत में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के पार है और 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव सर्टिफिकेट के साथ यात्रियों को लाने के लिए एक दिन के निलंबन के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को अपनी दुबई की उड़ानें फिर से शुरू कीं. यूएई सरकार के नियमों के अनुसार, भारत से जाने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से पहले 96 घंटे के भीतर कोरोना निगेटिव का प्रमाणपत्र लाने की आवश्यकता होती है.

 

Advertisement
Advertisement