शराब घोटाले मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को पहली बार इंसुलिन दी गई. जेल में केजरीवाल का स्वास्थ्य और इंसुलिन पर विवाद चर्चा में बना हुआ है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच काफी बयानबाजी भी हुई है. इस बीच हनुमान जयंती के मौके पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद से केजरीवाल को इंसुलिन दी गई है.
मंगलवार को देशभर में मनाई जा रही हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने शोभायात्रा निकाली. इस दौरान वह हाथ में गदा लिए नजर आए. लेकिन इस गदा की खास बात ये थी कि इसमें इंसुलिन लगे हुए थे.
इस दौरान जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी हनुमान कार्ड खेल रही है? इस पर भारद्वाज ने कहा कि नहीं, इस तरह का कोई कार्ड नहीं है. हम हर साल हनुमान जन्मोत्सव मनाते हैं. अरविंद केजरीवाल भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त हैं.
उन्होंने कहा कि जब जेल प्रशासन और केंद्र सरकार केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दे सकी. तब हनुमान जी ही थे, जिनके आशीर्वाद से उन्हें इंसुलिन मिली. हम हनुमान जी का तहेदिल से शुक्रगुजार हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब भगवान राम परेशानी में थे. तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लाए थे. ठीक इसी तरह जब अरविंद केजरीवाल ने हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनसे प्रार्थना की तो उन्हें इंसुलिन दिया गया. उनका ब्लड शुगर लेवल 30 से ज्यादा बढ़ गया था.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगवान राम और हनुमान में कोई अंतर नहीं है. इस चुनाव में दिल्ली, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लोगों की दुआएं आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ी संजीवनी साबित होगी. इससे पहले भारद्वाज ने कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से उनका ब्लड शुगर लेवल बार-बार 300 के पार जा रहा है और उन्हें इंसुलिन नहीं दी जा रही.
23 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे केजरीवाल
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए. गिरफ्तारी के बाद लगभग 10 दिन तक केजरीवाल ईडी की कस्टडी में रहे थे. इसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद 15 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें फिर 23 अप्रैल तक की हिरासत में भेज दिया. फिलहाल अरविंद केजरीवाल 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे. वहीं, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी.