scorecardresearch
 

'हर राहत के लिए जाना पड़ रहा सुप्रीम कोर्ट', CM केजरीवाल की बेल खारिज होने पर बोले सौरभ भारद्वाज

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा,'चीफ जस्टिस की तरफ से भी यह कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट को फैसले करना शुरू करना चाहिए. क्योंकि किसी भी केस में ट्रायल कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिल रही है.'

Advertisement
X
 आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है. (Photo: X/@AAP)
आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है. (Photo: X/@AAP)

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत और रिहाई पर फिलहाल रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने ईडी की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखते हुए शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद ट्रायल कोर्ट की तरफ से दी गई जमानत 24 घंटे के अंदर ही खारिज हो गई. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अदालत की पूरी कार्यवाही पढ़कर सुनाने का दावा किया.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा,'चीफ जस्टिस की तरफ से भी यह कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट को फैसले करना शुरू करना चाहिए. क्योंकि किसी भी केस में ट्रायल कोर्ट की तरफ से कोई राहत नहीं मिल रही है. हर राहत के लिए लोगों को सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ रहा है. जज साहिबा ने कहा. मैंने ईडी से पूछा कि आप कह रहे हैं कि 40 करोड़ का खर्चा गोवा चुनाव में हो गया तो 60 करोड़ का खर्चा कहां हुआ.' 

केजरीवाल को फंसाया गया: भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि अदालत ने ईडी से पूछा कि आपकी जांच कब तक चलेगी. इस पर ईडी ने कहा कि इसका टाइम नहीं बता सकते. यानी क्या जब तक जांच चलेगी, तब तक केजरीवाल जेल में ही रहेंगे. उन्होंने यह दावा भी किया कि कुछ आरोपियों को लालच देकर और जेल का डर दिखाकर केजरीवाल को फंसाया गया है. 

Advertisement

'ऐसे तो कोई किसी को जेल में डाल देगा'

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी के वकील ने कोर्ट में खुद कहा है कि जब हमें किसी से गवाही लेनी होती है तो इसके बदले में इसे कोई लालच तो देना पड़ता है. इस पर कोर्ट ने कहा है कि गवाही के बदले ये कला हमें हजम नहीं हुई. ऐसे तो कोई भी किसी को लालच देकर या डर दिखाकर, किसी को जेल में डाल देगा.'

'ED के केस की उड़ा दी गईं धज्जियां'

ईडी पर आरोप लगाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा,'अरविंद केजरीवाल से ज्यादती दुश्मनी हो गयी है. पक्षपात इस बात से जाहिर है कि ऑर्डर आने से पहले ही हाई कोर्ट से स्टे मांग लिया. ये इंतजाम अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर न निकालने के लिए है. कल ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल जी को बेल दी और जो आज ट्रायल कोर्ट के लिखित आदेश आया है, उस ऑर्डर में ED के केस की धज्जियां उड़ा दी गई हैं. ED का पूरा केस ढह गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement