कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस की दबिश के बाद रविवार को दिनभर गहमागहमी रही. इसके बाद कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शाम 5 बजकर 19 मिनट पर एक फोटो शेयर किया गया. उसकी तुलना सावरकर से करते हुए लिखा गया 'सावरकर समझा क्या... नाम- राहुल गांधी है'. इस ट्वीट के बाद राजनीति गर्मा गई है. पुलिस से मुलाकात के बाद राहुल अपने आवास से खुद कार ड्राइव करते हुए निकले थे.
कांग्रेस के ट्वीट पर बीजेपी के नेता और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. मनुष्य के चरित्र की महानता वही माप सकता है जो त्याग के सार को समझता है.
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने प्रजातंत्र की हर मर्यादा लांघ दी है. कांग्रेस पार्टी आज मानसिक दिवालियेपन से ग्रसित है. कांग्रेस की की कोई विचारधारा नहीं है और वह एक परिवार से आगे नहीं सोच सकती. उन्होंने कहा, भाजपा विचारधारा वाली पार्टी है, इसलिए हमें 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के साथ काम करके आगे बढ़ना है.
कांग्रेस ने कहा कि अडानी पर आंच तो राहुल गांधी के खिलाफ जांच की जाती है. अडानी को बचाने के लिए सारा स्वांग रचा जा रहा है. मालिक को बचाने के लिए पूरी सरकार मैदान में उतर चुकी है. हमने अडानी महाघोटाले पर PM मोदी से कुछ सवाल क्या पूछे कि तिलमिलाए तानाशाह ने पुलिस भेज दी. उन्हें लगा हम डर जाएंगे, माफी मांगेंगे, यह तानाशाही बर्दाश्त करेंगे. लेकिन सनद रहे कि हम सावरकर के भक्त नहीं, बापू के अनुयायी हैं, न डरेंगे, न हारेंगे. लड़ेंगे और जीतेंगे.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन एक बयान दिया था कि अब भी महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है. राहुल गांधी उनकी डिटेल्स दिल्ली पुलिस को दें. राहुल गांधी के इसी बयान के मामले में रविवार को दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंच गई.
ये भी देखें