Sawan 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS, Whatsapp Status: सावन महीने की शुरुआत आज (14 जुलाई) से हो गई है. भगवान शिव के भक्तों के लिए यह महीना काफी खास रहता है. आज से लेकर 12 अगस्त तक इस साल सावन का महीना चलेगा. भगवान शिव को उनके भक्त बिल्व पत्र, भांग, आक के फूल, धतूरा आदि चढ़ाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इनको चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन के महीने के लिए आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Sawan 2022 Wishes, Messages, Quotes, SMS, Whatsapp Share
- हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
- सत्य शिव हैं
अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं
ओंकार शिव हैं.
शिव ही ब्रह्म
शिव ही शक्ति हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
-शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
- सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
- है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
- शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.
- भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास की हार्दिक बधाई