Sawan Somwar 2022 Wishes in Hindi: सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखा जाता है. मान्यताओं के अनुसार, सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं. ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को Whatsapp और Messages के जरिए शिवभक्ति से भरे खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
> हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ऊं नमः शिवाय.
सावन के दूसरे सोमवार की शुभकामनाएं!
> भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्योहार है..
सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!
> भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!
> शक्ति में संसार है
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन 2022 के सोमवार की बधाई
> शिव की शक्ति,
भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.
Happy Sawan 2022
> हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
आए हैं आपक शरण में बनकर दुखियारी
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी.
सुखकारी दुखहारी जगपालन कार.
Happy Sawan Somwar 2022
> विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे.
सावन के सोमवार की शुभकामनाएं!