Rainfall Alert Today: दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और आस-पास के इलाकों में बीते कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में आज, 13 दिसंबर को भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. IMD की ओर से जारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आज (मंगलवार) को भी तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल बंद हैं. तमिलनाडु के कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टु और विल्लुपुरम जिले में बारिश के अलर्ट के बीच 13 दिसंबर को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
इन राज्यों में आज बारिश होने का अनुमान
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तरी केरल और दक्षिण कर्नाटक तट के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
i) Isolated heavy rainfall activity likely to continue over south peninsular India during next 24 hours and reduce thereafter.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2022
ii) A Low Pressure Area is likely to form over Southeast & adjoining Eastcentral Arabian Sea around 13th December.
जबकि, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी भागों और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बता दें कि तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है.
बारिश के चलते तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हैं. भारी बारिश और मैंडूस तूफान की वजह से 05, 07, 08, 09 और 10 दिसंबर को भी स्कूल-कॉलेज बंद थे. इस दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था. वहीं, 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश होने के बाद सोमवार को भी स्कूलों में छुट्टी थी. ऐसे में मौसमी गतिविधियों के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में बीते एक हफ्ते से स्कूल बंद हैं.