scorecardresearch
 

मिड-डे मील का राशन चोरी कर ले जा रहा था स्कूल टीचर, गांव वालों ने रंगे हाथ पकड़ा! फिर...

गांव के लोगों ने आरोपियों को स्कूल से बाहर कर दिया और गेट पर ताला लगा दिया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया. 

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूल का मामला (सांकेतिक फोटो)
पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूल का मामला (सांकेतिक फोटो)

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में एक टीचर और क्लर्क पर स्कूल से चावल और दाल चोरी करने का आरोप लगा है. ये राशन बच्चों के मिड-डे मील (Midday Meal Scheme) के लिए आया था. जब ये बात बाहर फैली तो ग्रामीण भड़क उठे. लोगों ने आरोपियों को स्कूल से बाहर कर दिया और गेट पर ताला लगा दिया. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच का भरोसा दिलाकर मामले को शांत कराया. 

Advertisement

घटना मेमारी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव स्थित मोहिनी मोहन बसु स्कूल की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद टीचर और क्लर्क शेख सिराज चोरी-छिपे 10 बोरी मिड-डे मील का चावल और एक बोरी दाल अपनी टाटा सूमो गाड़ी में लेकर जा रहे थे. तभी एक आदमी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था.  

स्कूल से राशन चोरी का आरोप 

ग्रामीणों की माने तो जब उस आदमी ने दोनों से पूछा कि उनकी गाड़ी में क्या है, तो वे डर गए. टीचर और क्लर्क उसके पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. जब और लोग जमा हो गए तो उन्होंने मिड-डे मील का राशन चुराने की बात कबूल कर ली. भारी विरोध के बाद राशन को फिर से स्कूल में रखना पड़ा. 

जैसे ये खबर फैली तो इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. चूंकि, उस दिन स्कूल की छुट्टी हो गई थी और अगले दिन रविवार था. इसलिए हंगामा सोमवार को हुआ. स्कूल खुलते ही पूरे गांव के लोगों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और टीचर व क्लर्क को बाहर कर दिया. बाद में आरोपियों पर एक्शन की डिमांड करते हुए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल का भी घेराव किया. 

Advertisement

आखिर में मेमारी थाने की पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर एक्शन लिया जाएगा. 

रिपोर्ट: सुजाता मेहरा 

Advertisement
Advertisement