उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हैरान कर दिया है. 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र पर उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया और कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी. उपद्रवियों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया. हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी (निजी और सरकारी) स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं.
निर्देशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के आदेश में कहा गया है, 'समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक और समस्त राजकीय/गैर राजकीय महाविद्यालयों में 17.08.2024 से अग्रिम आदेश तक अवकाश घोषित किया जाता है.' आदेश में कहा गया है कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले स्कूल/कॉलेजों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
घायल छात्र की हालत नाजुक
घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है. बताया गया है कि हमले में घायल हुए छात्र की हालत बेहद नाजुक है और उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है.
घटना के बाद से उदयपुर में तनाव है. किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
पुरानी रंजिश का मामला
इसके बाद समुदाय विशेष के छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला करके घायल कर दिया. घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हुए और हंगामा शुरू कर दिया. झगड़े की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं और कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. शुरुआती जांच में दोनों के बीच पुरानी रंजिश होने की बात सामने आ रही है.
अश्विनी बाजार में भी कुछ गाड़ियों में आग लगाई गई है. उदयपुर के करीब आधा दर्जन इलाकों में उपद्रवियों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है.