scorecardresearch
 

SDM ज्योति मौर्य को जांच से मिल सकती है बड़ी राहत, पति आलोक मौर्य के समझौते से जांच की फाइल होगी बंद

आलोक की शिकायत वापस लेने के बाद दोनो लोगों को राहत के आसार नज़र तो आने लगे है. लेकिन इस प्रकरण की आंच पूरे देश मे फैली थी. सोशल मीडिया में लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया, रील्स बनी और कुछ लोगों ने तो तैयारियां कर रही अपनी पत्नियों को वापस भी बुला लिया था.

Advertisement
X
SDM ज्योति मौर्या को जांच से मिल सकती है बड़ी राहत
SDM ज्योति मौर्या को जांच से मिल सकती है बड़ी राहत

प्रयागराज के चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया था जब पति आलोक मौर्य ने की गई अपनी शिकायतों को वापस ले लिया था, जिससे चल रही जांच की फाइल अब लगभग बंद होती दिखाई दे रही है. 

Advertisement

जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले को खत्म करने की शिफारिश भी कर दी है. फाइल बंद होने के बाद दोनों को बड़ी राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि दोनों लोगों मे गुपचुप तरीके से समझौता हो गया है. वहीं इस मामले में ज्योति मौर्य ने भी आलोक मौर्य के खिलाफ़ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी अब उस मुकदमे को भी वापस कराने की बात चल रही है.

आपको बता दें कि आलोक मौर्य ने पीसीएस पत्नी ज्योति मौर्य के भ्रष्टाचार की शिकायत शासन से की थी और आरोप लगाया था कि पीसीएस अफसर बनने के बाद गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है और आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया था. 

Advertisement

इस मामले में उच्चस्तरीय जांच भी कराने के लिए कमिश्नर को कहा गया था. जिसमे कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई. कमेटी में अमृत लाल बिंद, अपर आयुक्त प्रशाशन, हर्ष देव पांडेय, एसडीएम प्रशासन और जयजीत कौर एसीएम प्रथम शामिल थे. जांच कमेटी ने आलोक मौर्य से आरोपो को साबित करने के लिए साक्ष्य मांगा था. आलोक मौर्य ने इसके लिए 20 दिनों का वक्त मांगा था. लेकिन आलोक मौर्य ने 28 अगस्त को साक्ष्य की बजाय कहानी में नया मोड़ ला दिया और जांच कमेटी के आगे अपनी शिकायत वापस ले ली.

अब आलोक मौर्य की शिकायत वापस लेने के बाद इस मामले को खत्म करने की रिपोर्ट अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद ने दे दी है और अब जो भी दिशा निर्देश आगे होगा वो किया जाएगा.

हालांकि दोनो के मामले में अभी न्यायालय में तलाक का मामला लंबित भी है. जानकारी के मुताबिक दोनो की शादी सन 2010 में हुई थी और 2015 में ज्योति एसडीएम पद के लिए चयनित की गई थी ,ज्योति और आलोक के दो जुड़वा बेटियां भी है. 

अब आलोक की शिकायत वापस लेने के बाद दोनो लोगों को राहत के आसार नज़र तो आने लगे है. लेकिन इस प्रकरण की आंच पूरे देश मे फैली थी. सोशल मीडिया में लोगों ने इन्हें खूब ट्रोल किया, रील्स बनी और कुछ लोगों ने तो तैयारियां कर रही अपनी पत्नियों को वापस भी बुला लिया था. अब आलोक ने अपनी पत्नी के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेकर इस कहानी में नया मोड़ ला दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement