scorecardresearch
 

दिल्ली कोचिंग हादसाः मुखर्जी-राजेंद्र नगर में फिर चली सीलिंग ड्राइव, अब तक 19 सेंटर्स हुए सील

सोमवार को एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया. एमसीडी ने बताया कि सर्वे के दौरान दिल्ली के नेहरू विहार स्थित टावर नंबर 1,2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चलती हुई पाई गई, जिसे सील कर दिया गया है.

Advertisement
X
अवैध कोचिंग संस्थानों पर एमसीडी का एक्शन.
अवैध कोचिंग संस्थानों पर एमसीडी का एक्शन.

दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम का लगातार एक्शन जारी है. अब तक 19 सेंटर्स सील किए गए हैं. वहीं, इस हादसे की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी हादसे के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलाव की सिफारिश करेगी. वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.

Advertisement

उधर, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एक्शन की जानकारी देते हुए कहा कि एमसीडी ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है और सोमवार को राजेंद्र नगर और मुख़र्जी नगर में सीलिंग ड्राइव चलाई गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में JE को टर्मिनेट और AE को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही दिल्ली में नगर निगम से परमिशन लिए बिना चल रहे कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. 

क्या बोलीं मेयर शैली ओबेरॉय

शैली ओबेरॉय ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने एमसीडी कमिश्नर को लेटर लिखकर अवैध कोचिंग संस्थानों पर एक्शन लेने को कहा. साथ ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी एक्शन लेने को कहा. शैली ने बताया कि रविवार को राजेंद्र नगर में सीलिंग ड्राइव चलाकर 13 अवैध संस्थानों को सील किया गया था. सोमवार को भी सीलिंग ड्राइव के तहत 6 कोचिंग संस्थानों को सील किया गया. 

Advertisement

मेयर ने कहा कि एमसीडी, जल बोर्ड और पीडब्लूडी के अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग में पूरे दिल्ली में चल रहे ऐसे अवैध संस्थानों पर एक्शन के निर्देश दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को भी इस मामले में जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोमवार को इन संस्थानों पर हुआ एक्शन

1-दृष्टि IAS संस्थान. प्लॉट एरिया  (1200 sqm)
2. वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट (700 sqm)
3- वाजीराम और रवि इंस्टीट्यूट (700 sqm).
4. वाजीराम और आईएएस हब (1200 sqm)
5. श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट (700 sqm)

अवैध अतिक्रमण पर हुआ एक्शन

MCD ने एक्शन लेते हुए करोल बाग के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सहित 5 संपत्तियों और सिविल लाइन जोन में एक संपत्ति को सील कर दिया. साथ ही करोल बाग जोन के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर्स के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाया. इसके अलावा एमसीडी सभी जोनों में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण भी कर रही है.

नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों का सर्वे कर रही एमसीडी

दक्षिण क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने के लिए 60 लाइब्रेरी और 8 कोचिंग संस्थानों को नोटिस दिया है. एमसीडी सभी क्षेत्रों में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण भी कर रही है. 

Advertisement

मुखर्जी नगर में हुआ एक्शन

सोमवार को एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया. एमसीडी ने बताया कि सर्वे के दौरान दिल्ली के नेहरू विहार स्थित टावर नंबर 1,2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चलती हुई पाई गई, जिसे सील कर दिया गया है.अपनी इस कार्रवाई के बारे में बताया हुए निगम ने कहा कि एमसीडी ने कोचिंग/शिक्षण उद्देश्य के लिए बेसमेंट का इस्तेमाल करने के बिल्डिंग निमयों के उल्लंघन के लिए दृष्टि विजन आईएएस को सील कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसे में एक्शन तेज, जांच के लिए गृह मंत्रालय ने बनाई कमेटी, 30 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

रविवार को भी हुआ था एक्शन

इससे पहले रविवार को दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया था. साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया था.बता दें कि राजेंद्र नगर की एक कोचिंग के बेसमेंट में अचानक पानी भरने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी.इस हादसे के बाद से बेसमेंट वाली गतिविधियों पर खासतौर पर एक्शन लिया जा रहा है और अवैध गतिविधियों को सील किया जा रहा है.

मुखर्जी नगर में प्रदर्शन

मुखर्जी नगर में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन

Advertisement

राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत से गुस्साए मुखर्जी नगर के छात्रों ने सोमवार रात को जमकर हंगामा किया. सड़क जाम कर छात्रों ने कहा कि जितनी गलती कोचिंग सेंटर चलाने वाले मालिकों की है उतनी ही गलती नगर निगम और अन्य संबंधित विभाग की भी है. उन पर भी एक्शन होना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement