scorecardresearch
 

शेख हसीना के लिए दिल्ली में एक और सेफ हाउस की तलाश, पूर्व PM के लिए कई विकल्पों पर चल रहा मंथन

शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं. ऐसे में भारत आदर्श पड़ोसी मुल्क होने के नाते उनके यहीं रुकने और विदेश भेजने समेत दोनों इंतजाम कर रहा है. अगर शेख हसीना किसी अन्य देश में शरण लेती हैं तो उसके लिए भी भारत तैयारी कर रहा है, लेकिन तब तक के लिए उन्हें कहां रखा जाएगा, इसके इंतजामों को लेकर भी भारत सरकार तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (File Photo)
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना (File Photo)

बांग्लादेश में संकट अभी जारी है. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना भारत आ चुकी हैं. जानकारी है कि वे अगले 48 घंटों में किसी और देश के लिए उड़ान भरेंगी. लेकिन इसमें भी कई पेंच है. बीते दिन ही उनके लंदन जाने की संभावना थी, लेकिन वहां से इजाजत नहीं मिली. ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि भारत सरकार शेख हसीना को लंबे समय तक भी शरण दे सकती है. हालांकि अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. 

Advertisement

फिलहाल भारत शेख हसीना को लंबे समय तक शरण देने और साथ ही कुछ दिनों की शरण के लिए भी इंतजाम कर रहा है. एक ओर सरकार उन्हें यूरोप के देश में भी शरण दिलाने पर काम कर रही है, लेकिन वहां की मौजूदा स्थिति के कारण इसमें दिक्कतें हैं. शेख हसीना 24 घंटे से अधिक समय से भारत में है और अभी भी हिंडन एयर बेस पर हैं. ऐसे में इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि उन्हें किसी ऐसे स्थान पर रखने की भी तैयारी है जो विशाल हो और सुरक्षित हो.

लंबे समय तक शरण देने की तैयारी

भारत सरकार उन्हें एक प्रधानमंत्री या राज्य प्रमुख के नाते सभी उचित प्रोटोकॉल दे रही है. सरकारी सूत्रों ने कहा, हमें ऐसे परिदृश्य के लिए तैयार रहना होगा जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके खिलाफ पैदा हो रहे मुद्दों को देखते हुए हमें उन्हें लंबे समय तक भारत में रखना पड़ सकता है. वह कल सैन्य सी-130 जे विमान से भारत आई थीं. विमान अब वापस चला गया है लेकिन वह अभी भी यहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शेख हसीना अब कहां लेंगी शरण? UK के ठंडे रुख के बाद तलाश रहीं दूसरे विकल्प

शेख हसीना के लिए ढूंढी जा रही खास जगह 

वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों ने हिंडन एयरबेस से लेकर सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट तक विशेष अभ्यास किया है. अगर शेख हसीना को लंबे समय तक भारत में रहना है तो वह दिल्ली के हिंडन एयर बेस के बाहर कहां रह सकती हैं. इसको लेकर भी ड्रिल की गई. इसके साथ ही अगर शेख हसीना को प्रधानमंत्री मोदी जैसे वीवीआईपी से मिलना होगा तो यह कहां और कैसे होगा, इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है.

भारत की जिम्मेदारी है शेख हसीना की सुरक्षा 

गौरतलब है कि शेख हसीना की सुरक्षा भी भारत सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. इसीलिए उनकी आंतरिक सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया है. वहीं हिंडन में वायुसेना के गरुड़ कमांडो बाहरी सुरक्षा संभाल रहे हैं.

एक से ज्यादा प्लान पर हो रहा काम

एनएसए अजीत डोभाल पल-पल की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. एनएसए लगातार इस मामले की जानकारी पीएम मोदी को दे रहे हैं. इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व एनएसए अजीत डोभाल कर रहे हैं. भारत सरकार राजनीतिक और कूटनीतिक दोनों मोर्चों पर अपनी तैयारी मजबूत कर रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर संसद को भी जानकारी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बगावत, हिंदुओं पर आफत! इस्कॉन के पुजारी ने बताया पड़ोसी देश में कैसे हैं हालात

किसी अन्य देश भेजने की भी तैयारी कर रहा भारत

शेख हसीना सोमवार से भारत में हैं. वे बांग्लादेश में पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद भारत आई थीं. इसके साथ भारत एक अन्य प्लान पर भी काम कर रहा है. सूत्रों का तो यह भी कहना है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री अगले 48 घंटे में भारत छोड़ सकती हैं. सूत्रों की मानें तो हसीना यूरोप के किसी देश में जा सकती हैं. इसके अलावा अन्य देशों से भी उनकी बातचीत चल रही है. ऐसी भी चर्चा है कि वह रूस में भी शरण ले सकती हैं. फिलहाल शेख हसीना को गाजियाबाद स्थित हिंड़न एयरबेस के सेफ हाउस में रखा गया है. भारत ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की है.

यह भी बताया जा रहा है कि शेख हसीना को अन्य देश भेजने के लिए भारत द्वारा ही व्यवस्था की जाएगी. कारण, वह जिस विमान से भारत आई थीं, वो बांग्लादेश वायुसेना का था और वापस पड़ोसी मुल्क जा चुका है. ऐसे में अब शेख हसीना जिस भी देश में शरण लेने जाएंगी, वहां भारत अपने विमान से उन्हें पुख्ता सुरक्षा के साथ रवाना करेगा. इसको लेकर भी सरकार की बैठकें जारी हैं और तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement